नवादा(NAWADA):जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी में शामिल हुए तब से कुछ ज्यादा ही एक्टिव मोड में आ गये है, यही वजह है कि हर जगह वो एक्साइटमेंट की वजह से कुछ अटपटा बोल देते है, जिसकी वजह से उन्हे ट्रोल होना पड़ता है.एक फिर नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से उन्हे लोगों से माफी मांगते हुए गलती को सुधारना पड़ा.आपको बताये कि नीतीश कुमार आज नवादा के वारिसलीगंज पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, और मुख्यमंत्री ने आम जनता से एनडीए कैंडिडेट को जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का दस साल पूरे हो गये है. अगली बार फिर से मोदी की सरकार ही आयेगी. इस बार पूरे देश में चार हजार से भी ज्यादा बीजेपी की सीटे आयेगी.
नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर सॉरी बोला और अपनी भूल सुधार किया
जैसे ही मुख्यमंत्री ने चार हजार बोला, मंच पर बैठे मंत्री विजय चौधरी और मुख्यमंत्री के खास एक अफसर एक्टिव हो गए. तुरंत टोका जिसके बाद सीएम नीतीश ने कहा 'आयं'. फिर रूके और सुधार किया. नीतीश कुमार ने हंसते हुए चार सौ-चार सौ बोला. उन्होंने कहा कि गलती से चार हजार बोला गया. हाथ जोड़कर सॉरी बोला. इस तरह से मुख्यमंत्री ने भूल सुधार किया. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछली दफे पीएम मोदी के मंच से भी 'इस बार चार हजार पार' की बात कही थी. तब नीतीश कुमार का यह बयान काफी ट्रोल हुआ था. मुख्यमंत्री इस बार भी फंसते-फंसते बचे. हालांकि गलती तो हो ही गई थी लेकिन नेताओं ने नीतीश कुमार से सुधार कराया. बता दें, पीएम मोदी जहां भी जा रहे वे आम जनता से 'इस बार चार सौ पार' का ऐलान कराते हैं. नीतीश कुमार 'इस बार चार सौ पार' की जगह चार हजार पार की बात दूसरी दफे कह दी.
पढ़ें लालू परिवार पर हमला बोलते हुए क्या कहा
वहीं लालू परिवार पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले पति-पत्नी का राज था. उसने क्या किया,कुछ नहीं किया. बेटे को हमने दो बार मौका दिया, लेकिन अनाप-शनाप बोलता था तो हमने हटा दिया और फिर से बीजेपी के साथ हो गए. अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे. लालू परिवार राज करना चाहता है, ऐसा मत होने दीजिए. हम तो मुस्लिम लोग को भी याद करना चाहिए. हम भाजपा के साथ हैं तो कहिएगा तो उसके साथ हैं. आप लोग बी याद करिए, हम कितना काम किए हैं मुस्लिमों के लिए. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों को हरा दीजिएगा तो यह(तेजस्वी) फिर से कमाने लगेगा. सरकारी पैसा अफने पास रखते रहेगा. आपलोग देख लीजिए. एक वोट भी उसको मत दीजिएगा.
जेडीयू के उम्मीदवार अजय मंडल ने अपनी जीत को लेकर भागलपुर से हुंकार भरी
वहीं आज लोकसभा सीट से एनडीए की ओर से जेडीयू के उम्मीदवार अजय मंडल ने अपनी जीत को लेकर भागलपुर से हुंकार भरी, और कहा की, देश में जनता का जनादेश 4 सौ के पार है और भागलपुर में जनादेश 4 लाख के पार होगा. अजय मंडल ने कहा, जीत के बाद जनता का जो आदेश होगा वही कार्य करूंगा. भागलपुर सीट से महागठबंधन के तरफ से अजीत शर्मा के मैदान में आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, जनता अजीत शर्मा को फर्क बता देगी. वही अजय मंडल ने यह भी कह दिया कि पिछले बार जो भी कार्य अधूरा रह गया है उसे पूरा करते हुए नए कई कार्यो को करूंगा देश में इस बार एनडीए की सरकार 400 के पर रहेगी और भागलपुर में चार लाख मतों से जनता मुझे जीत सुनिश्चित करने का दावा कर रही है.
4+