रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर रेस हो गई है. प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी झारखंड पहुँच कर प्रदेश के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की समीक्षा की है. इस दौरान नेताओं के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की गई है. इसके बाद विधानसभा चुनाव में 70 पार सीट जीतने का दावा किया है.प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी ने हेमंत बिस्वा शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता प्रदेश कार्यालय में किया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड प्रदेश भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पूरे कार्यकर्ताओं ने मेहनत और लगन के साथ काम कर एनडीए गठबंधन को 9 सीट झारखंड से देने का काम किया है. इसी का परिणाम है कि तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में काबिज हुए है. इसके लिए झारखंड की जनता और भाजपा कार्यकर्ता का आभार जताया है. इस शानदार सफलता के लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ता का आभार जताया जाएगा. अब समय है राज्य को कुशासन से मुक्त करने का. राज्य में विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चुनाव के मैदान में उतरने का काम करेंगे. देश की सबसे भ्रष्ट सरकार झारखंड में है. यहां नौकरी से लेकर ग्रामीण विकास विभाग खनन विभाग में लूट मची हुई है.
केंद्र सरकार ने 11 हजार करोड़ से अधिक ग्रामीण विकास विभाग को दिया. लेकिन यह पैसा ग्रामीण क्षेत्र के विकास में न लगा कर खुद के विकास में लगा दिया. मनरेगा में लूट मची है, कोयला बालू को लूटने में सरकार लगी हुई है. अब विकसित भारत के साथ विकसित झारखंड बनाने के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में जाएंगे. झारखंड की चार सीट पर हार पर कहा कि लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.
हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि झारखंड के लोगों ने नौ सीट देकर nda को ताकत देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा वार इस जीत के आंकड़े को देखेंगे तो 52 सीट पर भाजपा जीत रही है. लेकिन अब 70 सीट जीतने का लक्ष्य रख कर काम करेंगे. पूरे देश के लोग झारखंड के सामने नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाइ सोरेन खुद अपने इलाके से पार्टी के प्रत्यशी को लीड नहीं दिला सके. ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देने की जरुरत है.
4+