रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार अब अंतिम दौर में है. बड़े-बड़े नेता जनसभा कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में NDA से हुसैनाबाद उम्मीदवार कमलेश सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हैदरनगर उच्च विद्यालय मैदान में संबोधित किया. इस दौरान चिराग पासवान को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. चिराग पासवान ने जीत का माला कमलेश सिंह को पहनाया.
सभा को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य को लूटने का काम किया है. झूठा वादा कर झारखंड के लोगों को ठगा है. अब वापस से राज्य में NDA की सरकार बनानी है. हुसैनाबाद से कमलेश सिंह को जीता कर नरेंद्र मोदी के हाथ को मज़बूत करने की जरुरत है.
चिराग ने कहा कि राज्य में एक मज़बूत सरकार बनाने की जरुरत है. कमलेश सिंह स्व. रामविलास पासवान के साथी हैं. अब रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करना है तो कमलेश सिंह को जिता कर विधानसभा भेजने का काम करना है. उन्होंने कहा कि अब राज्य में मज़बूत सरकार बना कर मोदी के हाथ को मज़बूत करना है. इस दौरान चिराग ने सभी लोगों से संकल्प लेने को कहा कि वे कमलेश सिंह को वोट देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे. जिससे एक मज़बूत सरकार राज्य में बन सके.
4+