पटना(PATNA): कुढ़नी में BJP की जीत के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया गया. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद अरुण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चिराग पासवान के जाने से भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक बढ़ा और इस बात को बीजेपी के कई नेता भी मानते हैं.
उन्होंने कहा कि कुढ़नी में चिराग पासवान के चुनाव प्रचार करने से महागठबंधन के वोट बैंक में सेंधमारी हुई है. जिसका नतीजा हुआ कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने में कामयाब रही. पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनाधार पूरी तरीके से बिहार से खत्म हो रहा है और बिहार की जनता उनको नकार रही है. वहीं, चिराग पासवान को सीएम बनाने के सवाल पर अरुण कुमार ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 2025 का सीएम चिराग पासवान को मान चुकी है.
4+