बिहार में कभी सरकार नहीं बना पाएगी बीजेपी ! पढ़ें लालू प्रसाद यादव का ये बयान किस ओर कर रहा है इशारा

पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही बिहार में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होने दावा करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी बिहार में सरकार नहीं बना पायेगी.
लालू प्रसाद यादव ने मीडिया पर भी तंज कसा है
वहीं लालू प्रसाद यादव ने मीडिया पर भी तंज कसा है और कहा है कि मीडिया को देश की जनता समझ रही है. अब इसका असर लोगों पर नहीं पड़ने वाला है. वहीं इसके बाद अब बिहार की राजनीति गरमाने की संभावना है. अब बीजेपी की ओर से इसको लेकर क्या बयान सामने आता है ये देखने वाली बात होगी.
दिल्ली अभी झांकी है बिहार अभी बाकी है पर लालू प्रसाद ने किया पलटवार
आपको बतायें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने प्रचंड से जीत हासिल कर अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को पटखनी दी है. जहां 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है. वहीं इसको लेकर बीजेपी के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं कि दिल्ली अभी झांकी है बिहार अभी बाकी है, जिस पर खूब सियासत भी छिड़ी हुई है जिस पर लालू प्रसाद यादव ने पलटवार किया है.
लालू प्रसाद के बयान पर बीजेपी जेडीयू के नेताओं ने पलटवार किया है
वहीं लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी जेडीयू के नेताओं ने पलटवार किया है.जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा के आपके पुत्र ने आपको राजनीतिक रूप से आयोग घोषित कर दिया है.नीरज कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है कि 2010 में राष्ट्रीय जनता दल की चुनाव में क्या स्थिति हुई थी.इसलिए 2025 में एनडीए ने 225 सीटों का लक्ष्य रखा है उसे हम लोग पूरा करेंगे.
4+