रांची(RANCHI): झारखंड प्रदेश भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष बदलते ही सत्ता पक्ष भाजपा को घेरने में जुटी है. बाबूलाल की ताजपोशी के बाद झामुमो कांग्रेस ने बाबूलाल को डूबती हुई नाव बताया है. साथ ही दावा किया है कि 2024 का सपना बाबूलाल देख रहे है. लेकिन ,उनसे कुछ होने वाला नहीं है.बाबूलाल शुरू से जनता के साथ छलावा किया है वहीं झामुमो का कहना है कि बाबूलाल मरांडी के आने के बाद भाजपा कई गुटों में बंट गई है. यह संकेत गठबंधन के लिए बेहतर है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसिफ ने कहा कि भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है जो जनता के बीच से विश्वास पहले खो चुका है. बाबूलाल मरांडी चौवा पर चल रहे है ऐसा सोचते है कि भाजपा के आने के बाद वह पार्टी को लोकसभा और विधानसभा में बेहतर कर देंगे. यह बात उन्हे मालूम होना चाहिए कि झारखंड में लोकसभा में एक भी सीट इस बार जनता उन्हे नहीं देने जा रही है. साथ ही विधानसभा चुनाव में भाजपा को औंधे मुह गिरना होगा. हमारी गठबंधन की सरकार राज्य में बेहतर काम कर रही है जिससे अब आने वाले दस वर्ष तक भाजपा का खाता नहीं खुलने वाला है.
वहीं बात झामुमो की करें तो झामुमो ने भी बाबूलाल पर तंज कसते हुए मोरहाबादी मैदान में कुतुब मीनार बनाने की बात कही है. सुप्रियो ने दावा किया है कि बाबूलाल के भाजपा में आने के बाद संगठन कई गुट में बट गया है. सभी खुद को आगे दिखाने की कोशिस कर रहे है. यह टूट झामुमो के लिए और बेहतर है. बाबूलाल भले ही प्रदेश अध्यक्ष बन गए लेकिन उनसे झारखंड में कुछ होने वाला नहीं है.
4+