रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से जीत दर्ज करेगी. जनता झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकेगी. ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कही है. उन्होंने कहा कि, पूरे प्रदेश में परिवर्तन की हवा बह रही है और सिल्ली में भी आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. सुदेश महतो इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करेंगे. झारखंड में 43 सीटों पर हुए पहले चरण के चुनाव में दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर एनडीए अपनी जीत दर्ज करेगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में इस बार भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा का गठबंधन एनडीए का सबसे मजबूत गठबंधन है. एनडीए के घटक दलों ने इस बार जनता की महत्वकांक्षा के अनुसार स्ट्रॉग गठबंधन बनाया है. एनडीए गठबंधन में आजसू हमारा सबसे पुराना और नैसर्गिक साथी है. भाजपा और आजसू दोनों के लिए विकास का एजेंडा मुख्य है. हेमंत सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में जनता को विकास नहीं दिखा है. इसलिए अब जनता भी झारखंड से भ्रष्ट हेमंत सरकार की विदाई चाहती है.
झारखंड के इतिहास में अब तक हेमंत सरकार सबसे लुटेरी सरकार रही है. इस सरकार के कार्यकाल में पहले पत्थर, ट्रांसफर पोस्टिंग, लोहा, कोयला, खनन घोटाला हुआ और अब तो आयु घोटाला भी हो गया. इसलिए जनता के हित के बारे में सोचते हुए एनडीए के घटक दलों ने अपने मेनिफेस्टों में मुख्य मुद्दा मजदूर, किसान, युवा, महिला और गरीबों को राहत और रोजगार को बनाया है. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह ने सिल्ली की जनता को विकास के मार्गों को खोलने के लिए आजसू प्रमुख सुदेश महतो को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया है.
4+