- News Update
- Jharkhand News
दुमका(DUMKA): विधानसभा चुनाव को लेकर दुमका जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया है. जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर ने बासुकीनाथ स्थित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 44 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने आम लोगों से भी मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा कि राज्य में परिवर्तन सुनिश्चित है. भाजपा के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार का गठन होगा. मतदान को लेकर शहर से लेकर गांव तक मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है. मतदाता सभी कार्य छोड़ कर पहले मतदान के लिए घरों से निकल पड़े हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

