Bihar Politisc:शराब के नशे में राजद के इस नेता का वीडियों वायरल, बीजेपी ने किया चौंकानेवाला दावा

पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव को महज कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी काफी तेज हो गई है,वहीं बिहार के राजद के मुख्य प्रवक्ता इन दिनों चर्चा में आ गए हैं.शक्ति सिंह यादव का एक वीडियो एक्स पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक होटल के कमरे में शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.जिसको को लेकर अब बिहार की राजनीति काफी गरमा हो गई है.
विवादों में घिरे राजद प्रवक्ता
आपको बताये कि बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी है लेकिन आए दिन अलग-अलग जिलों से खबरें सामने आती हैं, जिसमे कानून की धज्जियां उड़ाई जाती हैं.जहां आम तो आम अब जनप्रतिनिधि भी इसकी इस कानून को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी पर तंज कसते नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्ही के पार्टी के प्रवक्ता अब विवाद से घिरते हुए नज़र आ रहे हैं.
बीजेपी ने किया चौंकानेवाला दावा
तेजस्वी यादव आए दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयानबाजी करते हैं और उन्हें अयोग्य बताने से नहीं थकते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि अब उल्टी सीधी हरकतें करते दिख रहे है.दरसल एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक होटल के कमरे में शराब पार्टी करते एक शक्स दिख रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी दावा कर रही है कि शक्ति सिंह यादव शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं .अब वीडियो कब का है और उसमें जो शक्स दिख रहा है वह शक्ति सिंह यादव है या नहीं इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं.
लालू परिवार के खासे करीबी और आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का एक वीडियो सामने आया है. बिहार बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में एक होटल के कमरे में शक्ति सिंह यादव बैठे हुए दिखते हैं जिसे लेकर बीजेपी ने दावा किया है की शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते राजद के मुख्य प्रवक्ता
4+