Bihar Politisc:तेजस्वी यादव युवाओं को साथ लेकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, राजद ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, पढ़ें सांसद मनोज झा ने क्या कहा

पटना(PATNA):बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधनसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके है, जिसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. जिसमे तेजस्वी यादव बिहार में युवाओं को साथ लेकर, और युवाओं के लिए चुनाव लड़ेंगे.जिसकी तैयारी में राजद जोर शोर से लग चुका है.जिसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी नेता मनोज झा ने बताया है.
राजद ने किया ब्लू प्रिंट
मनोज झा ने कहा कि चुनाव को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे है.पूरी तैयारी के साथ इस बार चुनाव लड़ेंगे,उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है और समय आने पर इसकी जानकारी आपको दी जाएगी.वहीं दिल्ली झांकी है बिहार बाकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनका बयान है वह बिहार में कहां टिक पाएंगे.
पढ़ें राजद सांसद मनोज झा ने क्या कहा
वहीं प्रधानमंत्री के बिहार फिर दौरे पर कहा कि प्रधानमंत्री को आने से कौन रोक सकता है,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो आये लेकिन युवाओं के लिए कुछ न कुछ देकर जाइए.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की संभावनाओं के सवाल पर कहा कि यह तो स्पैक्यूलेशन का सवाल है इस पर क्या जवाब देना है.
4+
Accident in jamshedpur:जमशेदपुर मे एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित बड़ाबंकी के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला और पुरुष को अपने चपेट मे ले लिया. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई है.
इसी महीने के 2 तारीख को झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता हरिशंकर पत्रलेख का निधन हो गया था. हरिशंकर पत्रलेख मुखिया और 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. इनके निधन पर आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर के सारवां स्थित कुशमाहा गांव में बादल पत्रलेख के घर पहुँचे.
Bihar news:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा के सदस्य सचिन पायलट आज पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा जो बिहार में शुरू की गई थी आज इसका समापन है मैं इस समापन कार्यक्रम में भाग लेने आया हूं
Bihar news:सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार बिहार के सभी प्रखंड मे डिग्री कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा.2005 से 2020 तक सरकारी नौकरी पांच लाख से अधिक दी गई.आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महीने में 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख रोजगार देने का काम नीतीश सरकार करेगी
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप बिना किसी गारंटी के भी बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं. कई लोग इस योजना से अनजान हैं. जिस वजह से वे अब तक अपना कारोबार शुरू करने के सपने को पूरा नहीं कर सके हैं.
Viral news bihar:बेगूसराय के बखरी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमे महिला ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने गई, तो चलती ट्रेन के ड्राइवर ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन इसके बावजूद भी महिला उस ट्रेन के नीचे चली गयी. वीडियो आने के बाद लोग हैरान है.
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज से एक दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहेंगे.साहिबगंज जिले के बरहरवा के भोगनाडीह में सिदो मुर्मू की जयंती आज यानी 11 अप्रैल को मनायी जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन शामिल होंगे
झारखंड और बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली ने तबाही मचाई. राज्य के अलग अलग जिलों में बारिश के दौरान वज्रपात में कई लोगों की मौत हो गई.
Jharkhand weather update:आज खास तौर पर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू और गोड्डा के लोगों को सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि आज इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी तो वही वज्रपत की भी संभावना है
आसमानी तूफान से अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है. जिला प्रसाशन ने प्रेस रिलीज जारी कर पुष्टि भी कर दी है. प्राकृतिक आपदा भीषण तूफान में जिलेभर में 20 लोगों की मृत्यु से जिला में चीत्कार मच गया. अधिकांशलोगों की मौत वृक्ष गिरने से हुई है. बिहार शरीफ के नगमा में 6 , बिशनपुर एक ,चैनपुरा दो, रहुई में मोरा तलब एक ,अंबा दो , इस्लामपुर में धेखवारा तीन, गिरियक में दुर्गापुर एक, सिलावमे खंडहर एक ,गुरावा एक,बेन में गुल्ला विगहा एक , नूरसराय में रसलपुर एक लोगों की मौत हुई .
बिहार सरकार पटना को जाम मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. शहर में ओवर ब्रिज से लेकर नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिससे शहर का विकास हो और आम लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. इसी कड़ी में गंगा नदी के किनारे निर्मित महत्वाकांक्षी जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार अब दीदारगंज तक कर दिया गया. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंगन घाट से इस परियोजना का औपचारिक लोकार्पण किया.
पुलिस ने टाइगर अनिल महतो हत्याकांड का खुलासा कर लिया है.हत्या के पीछे 10 एकड़ जमीन वजह सामने आई है. इस मामले में रांची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.हत्या के बाद सभी अलग अलग लोकेशन पर भाग रहे थे. लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए पुलिस अपराधियों तक पहुँच गई.इस घटना में टेक्निकल सेल की मदद से सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी सफल हुई है.
Bihar News:वक्फ बिल में किए गए संशोधन के विरोध में आज पटना में एदारा ए शरिया के तत्वावधान में एक अहम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बिहार और झारखंड के विभिन्न खानकाहों के सज्जादा नशीन, प्रमुख मौलानाओं के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी भाग लिया.सभी वक्ताओं ने वक्फ संशोधन बिल पर गंभीर चिंता व्यक्त की और इसे वक्फ संपत्तियों और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के खिलाफ बताया.सम्मेलन में वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि इस बिल से वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता को खतरा है और इससे धार्मिक संस्थानों के संचालन में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ेगा
Chandil murder case:ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान रघुनाथ राय के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमे जिल्लर पाल और राजीव कुम्हार शामिल हैं
देश में कभी हथियार के बल पर सत्ता अपने का सपना देखने वाले नक्सली अब घुटने पर आ गए हैं. बढ़ते पुलिसिया दबिश से अब शांति वार्ता की अपील कर रहे हैं. साथ ही पुलिस को अपना दोस्त बता रहे हैं. इस पत्र से देश में खलबली मच गई है.
इस मुकदमे में उन्होंने कहा है कि दिनांक 3 अप्रैल को झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय समिति व खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की समिति की बैठक में भाग लेने के लिए वह रांची गए थे
Bihar News:बढ़ते अपराध को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि राज्य में स्वास्थ व्यवस्था की हालत यह है कि अगर आप बीमार हैं, और हॉस्पिटल जाएंगे तो और बीमार हो जाएंगे.पटना में स्टूडेंट पढ़ने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि एग्जाम होगा कि नहीं या कहीं पेपर लीक न हो जाए.आम लोग तो छोड़िए, एमपी, एमएलए नेताओं के परिवार वालों की हत्याएं हो रही हैं.बिहार में शराबबंदी है, लेकिन बिहार में नए तरह का सूखा नशा चल रहा है. साथ ही कन्हैया कुमार ने कहा कि अमित शाह को लाज नही आती है कि उन्होंने अपने बेटा को बीसीसीआई का सेक्रेटरी बना दिया है. उन लोगों की आंख में लाज शर्म होनी चाहिए.
Bihar news:मोतिहारी शहर के मेन रोड में जज साहब की गाड़ी को ड्राईवर ने खड़ा कर दिया, जिसके बाद एक व्यवसाई ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वहीं मोतिहारी पुलिस को टैग कर दिया.सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते जज साहब की गाड़ी को जब मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने देखा तो चालान काट दिया
Mahaveer jayanti in giridih:जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिखरजी मधुबन सहित गिरिडीह जिले के गिरिडीह सदर,सरिया बाजार एवं इसरी बाजार में पूरे जोर से भगवान महावीर की 2623वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर जैन धर्मलंबियों मे बहुत ही उत्साह देखा गया
देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आज कई प्रमुख हस्तियों ने पूजा-अर्चना की. इनमें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वीआर गवई, झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण मिश्रा और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के चैयरमेन रवि अग्रवाल शामिल थे.
Giridih news:कोडरमा के पूर्व सांसद और गिरिडीह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकधारी सिंह पिछले तीन दिनों से गंभीर हालात मे है. और शहर के नवजीवन नर्सिंग होम मे icu मे भर्ती है. गुरुवार को इसकी पुष्टी करते उनके छोटे बेटे गिरिडीह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने की.
उसके बाद तो ओलावृष्टि की वजह से सड़क पर चल रहे लोग भाग -भाग कर कहीं कहीं छिपने लगे
Bihar News:बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. बता दे बुधवार की दोपहर राजधानी पटना में अचानक आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई थी.ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से बड़ी राहत जरूर मिली. ऐसे में विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
Giridih news:गरीबों को केंद्र सरकार द्वारा एफसीआई के माध्यम से फ्री चावल के साथ अन्य सामग्री हर महीने उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन इन गरीबों का हक मारकर कालाबाजारी करते हुए कई अनाज माफिया मालामाल हो रहे है
हुसैनाबाद स्थित दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूम धाम के साथ मनाने को लेकर गणमान्य लोगों की बैठक इब्राहिम सेठ के हुसैनाबाद स्थित मकान में हुई. बैठक की अध्यक्षता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने की. संचालन शेर अली ने किया. बैठक में उर्स कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई.
Amazing love stroy of bihar:बिहार के मोतिहारी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां प्रेम प्रसंग में एक महिला ने पति को नहीं बल्कि देवर को ही जेल भेजवाने का सारा शड्यंत्र रच दिया
यहां से लोगों को साइबर अपराध के जरिए ठगी करने के अलावा वीडियो आदि भेज कर लोगों को लड़कियां अपनी जाल में फंसाती थी
Health Tips:जैसे-जैसे गर्मी बढ़ता जा रहा है, वैसे ही शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में देशी ड्रिंक जैसे सत्तू और गन्ने का जूस गर्मियों में किसी अमृत से कम नहीं हैं. सत्तू को गरीबों का प्रोटीन, अमीरों का टॉनिक और गन्ने का जूस नैचुरल एनर्जी ड्रिंक कहा जाता है .सुबह खाली पेट सत्तू पीना डाइजेशन के लिए बेहद लाभकारी होता है.वही दोपहर के समय गन्ने का जूस पीने से लू से बचा जा सकता है
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां अधिवेशन रांची के खेलगांव टाना भगत इनडोर स्टेडियम में 14 और 15 अप्रैल को होगा. कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लगातार कई राउंड की बैठक हो रही है. जिसमें इस अधिवेशन को यादगार बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
Jamshedpur News:बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक अजीबोगरीब और गैर जिम्मेदाराना घटना सामने आई, जिसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की गाड़ी को बीच सड़क पर लावारिस हालत में पाया गया .यह घटना बिष्टुपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई, जहां मुख्य मार्ग पर खड़ी इस कार के कारण बिस्टुपुर मैन रोड और बाजार में देर रात तक जाम लगा रहा.बता दे सूचना मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.पुलिस ने सबसे पहले गाड़ी का चालान काटा और फिर क्रेन की मदद से गाड़ी को जब्त कर थाने ले जाया गया.
Accident in jamshedpur:जमशेदपुर मे एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित बड़ाबंकी के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला और पुरुष को अपने चपेट मे ले लिया. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई है.
इसी महीने के 2 तारीख को झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता हरिशंकर पत्रलेख का निधन हो गया था. हरिशंकर पत्रलेख मुखिया और 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. इनके निधन पर आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर के सारवां स्थित कुशमाहा गांव में बादल पत्रलेख के घर पहुँचे.
Bihar news:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा के सदस्य सचिन पायलट आज पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा जो बिहार में शुरू की गई थी आज इसका समापन है मैं इस समापन कार्यक्रम में भाग लेने आया हूं
Bihar news:सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार बिहार के सभी प्रखंड मे डिग्री कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा.2005 से 2020 तक सरकारी नौकरी पांच लाख से अधिक दी गई.आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महीने में 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख रोजगार देने का काम नीतीश सरकार करेगी
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप बिना किसी गारंटी के भी बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं. कई लोग इस योजना से अनजान हैं. जिस वजह से वे अब तक अपना कारोबार शुरू करने के सपने को पूरा नहीं कर सके हैं.
Viral news bihar:बेगूसराय के बखरी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमे महिला ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने गई, तो चलती ट्रेन के ड्राइवर ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन इसके बावजूद भी महिला उस ट्रेन के नीचे चली गयी. वीडियो आने के बाद लोग हैरान है.
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज से एक दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहेंगे.साहिबगंज जिले के बरहरवा के भोगनाडीह में सिदो मुर्मू की जयंती आज यानी 11 अप्रैल को मनायी जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन शामिल होंगे
झारखंड और बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली ने तबाही मचाई. राज्य के अलग अलग जिलों में बारिश के दौरान वज्रपात में कई लोगों की मौत हो गई.
Jharkhand weather update:आज खास तौर पर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू और गोड्डा के लोगों को सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि आज इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी तो वही वज्रपत की भी संभावना है
आसमानी तूफान से अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है. जिला प्रसाशन ने प्रेस रिलीज जारी कर पुष्टि भी कर दी है. प्राकृतिक आपदा भीषण तूफान में जिलेभर में 20 लोगों की मृत्यु से जिला में चीत्कार मच गया. अधिकांशलोगों की मौत वृक्ष गिरने से हुई है. बिहार शरीफ के नगमा में 6 , बिशनपुर एक ,चैनपुरा दो, रहुई में मोरा तलब एक ,अंबा दो , इस्लामपुर में धेखवारा तीन, गिरियक में दुर्गापुर एक, सिलावमे खंडहर एक ,गुरावा एक,बेन में गुल्ला विगहा एक , नूरसराय में रसलपुर एक लोगों की मौत हुई .
बिहार सरकार पटना को जाम मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. शहर में ओवर ब्रिज से लेकर नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिससे शहर का विकास हो और आम लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. इसी कड़ी में गंगा नदी के किनारे निर्मित महत्वाकांक्षी जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार अब दीदारगंज तक कर दिया गया. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंगन घाट से इस परियोजना का औपचारिक लोकार्पण किया.
पुलिस ने टाइगर अनिल महतो हत्याकांड का खुलासा कर लिया है.हत्या के पीछे 10 एकड़ जमीन वजह सामने आई है. इस मामले में रांची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.हत्या के बाद सभी अलग अलग लोकेशन पर भाग रहे थे. लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए पुलिस अपराधियों तक पहुँच गई.इस घटना में टेक्निकल सेल की मदद से सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी सफल हुई है.
Bihar News:वक्फ बिल में किए गए संशोधन के विरोध में आज पटना में एदारा ए शरिया के तत्वावधान में एक अहम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बिहार और झारखंड के विभिन्न खानकाहों के सज्जादा नशीन, प्रमुख मौलानाओं के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी भाग लिया.सभी वक्ताओं ने वक्फ संशोधन बिल पर गंभीर चिंता व्यक्त की और इसे वक्फ संपत्तियों और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के खिलाफ बताया.सम्मेलन में वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि इस बिल से वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता को खतरा है और इससे धार्मिक संस्थानों के संचालन में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ेगा
Chandil murder case:ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान रघुनाथ राय के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमे जिल्लर पाल और राजीव कुम्हार शामिल हैं
देश में कभी हथियार के बल पर सत्ता अपने का सपना देखने वाले नक्सली अब घुटने पर आ गए हैं. बढ़ते पुलिसिया दबिश से अब शांति वार्ता की अपील कर रहे हैं. साथ ही पुलिस को अपना दोस्त बता रहे हैं. इस पत्र से देश में खलबली मच गई है.
इस मुकदमे में उन्होंने कहा है कि दिनांक 3 अप्रैल को झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय समिति व खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की समिति की बैठक में भाग लेने के लिए वह रांची गए थे
Bihar News:बढ़ते अपराध को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि राज्य में स्वास्थ व्यवस्था की हालत यह है कि अगर आप बीमार हैं, और हॉस्पिटल जाएंगे तो और बीमार हो जाएंगे.पटना में स्टूडेंट पढ़ने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि एग्जाम होगा कि नहीं या कहीं पेपर लीक न हो जाए.आम लोग तो छोड़िए, एमपी, एमएलए नेताओं के परिवार वालों की हत्याएं हो रही हैं.बिहार में शराबबंदी है, लेकिन बिहार में नए तरह का सूखा नशा चल रहा है. साथ ही कन्हैया कुमार ने कहा कि अमित शाह को लाज नही आती है कि उन्होंने अपने बेटा को बीसीसीआई का सेक्रेटरी बना दिया है. उन लोगों की आंख में लाज शर्म होनी चाहिए.
Bihar news:मोतिहारी शहर के मेन रोड में जज साहब की गाड़ी को ड्राईवर ने खड़ा कर दिया, जिसके बाद एक व्यवसाई ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वहीं मोतिहारी पुलिस को टैग कर दिया.सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते जज साहब की गाड़ी को जब मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने देखा तो चालान काट दिया
Mahaveer jayanti in giridih:जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिखरजी मधुबन सहित गिरिडीह जिले के गिरिडीह सदर,सरिया बाजार एवं इसरी बाजार में पूरे जोर से भगवान महावीर की 2623वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर जैन धर्मलंबियों मे बहुत ही उत्साह देखा गया
देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आज कई प्रमुख हस्तियों ने पूजा-अर्चना की. इनमें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वीआर गवई, झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण मिश्रा और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के चैयरमेन रवि अग्रवाल शामिल थे.
Giridih news:कोडरमा के पूर्व सांसद और गिरिडीह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकधारी सिंह पिछले तीन दिनों से गंभीर हालात मे है. और शहर के नवजीवन नर्सिंग होम मे icu मे भर्ती है. गुरुवार को इसकी पुष्टी करते उनके छोटे बेटे गिरिडीह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने की.
उसके बाद तो ओलावृष्टि की वजह से सड़क पर चल रहे लोग भाग -भाग कर कहीं कहीं छिपने लगे
Bihar News:बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. बता दे बुधवार की दोपहर राजधानी पटना में अचानक आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई थी.ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से बड़ी राहत जरूर मिली. ऐसे में विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
Giridih news:गरीबों को केंद्र सरकार द्वारा एफसीआई के माध्यम से फ्री चावल के साथ अन्य सामग्री हर महीने उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन इन गरीबों का हक मारकर कालाबाजारी करते हुए कई अनाज माफिया मालामाल हो रहे है
हुसैनाबाद स्थित दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूम धाम के साथ मनाने को लेकर गणमान्य लोगों की बैठक इब्राहिम सेठ के हुसैनाबाद स्थित मकान में हुई. बैठक की अध्यक्षता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने की. संचालन शेर अली ने किया. बैठक में उर्स कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई.
Amazing love stroy of bihar:बिहार के मोतिहारी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां प्रेम प्रसंग में एक महिला ने पति को नहीं बल्कि देवर को ही जेल भेजवाने का सारा शड्यंत्र रच दिया
यहां से लोगों को साइबर अपराध के जरिए ठगी करने के अलावा वीडियो आदि भेज कर लोगों को लड़कियां अपनी जाल में फंसाती थी
Health Tips:जैसे-जैसे गर्मी बढ़ता जा रहा है, वैसे ही शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में देशी ड्रिंक जैसे सत्तू और गन्ने का जूस गर्मियों में किसी अमृत से कम नहीं हैं. सत्तू को गरीबों का प्रोटीन, अमीरों का टॉनिक और गन्ने का जूस नैचुरल एनर्जी ड्रिंक कहा जाता है .सुबह खाली पेट सत्तू पीना डाइजेशन के लिए बेहद लाभकारी होता है.वही दोपहर के समय गन्ने का जूस पीने से लू से बचा जा सकता है
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां अधिवेशन रांची के खेलगांव टाना भगत इनडोर स्टेडियम में 14 और 15 अप्रैल को होगा. कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लगातार कई राउंड की बैठक हो रही है. जिसमें इस अधिवेशन को यादगार बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
Jamshedpur News:बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक अजीबोगरीब और गैर जिम्मेदाराना घटना सामने आई, जिसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की गाड़ी को बीच सड़क पर लावारिस हालत में पाया गया .यह घटना बिष्टुपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई, जहां मुख्य मार्ग पर खड़ी इस कार के कारण बिस्टुपुर मैन रोड और बाजार में देर रात तक जाम लगा रहा.बता दे सूचना मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.पुलिस ने सबसे पहले गाड़ी का चालान काटा और फिर क्रेन की मदद से गाड़ी को जब्त कर थाने ले जाया गया.
Accident in jamshedpur:जमशेदपुर मे एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित बड़ाबंकी के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला और पुरुष को अपने चपेट मे ले लिया. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई है.
Your email address will not be this published. Required fields are News Today.
We hate spam as much as you do© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.