Bihar Politisc:आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म, तेजस्वी यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें क्या कहा

पटना(PATNA):आज पटना के राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है.बैठक खत्म होने के बाद राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कई महत्पूर्ण निर्णय लिये गये है.वहीं रामचंद्र पूर्व को पार्टी के संगठन के चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब बिहार में सत्ता बदलने का समय आ गया है और पूरी तरीके से कई राजनीतिक प्रस्ताव आए हैं उन प्रस्ताव पर विचार किया गया.
तेजस्वी यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
वहीं बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है.वहीं लालू प्रसाद यादव के अधिकार के समान तेजस्वी यादव को भी जिम्मेदारी दी गई है.तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल का कोई भी बड़ा फैसला ले सकते है, यानि राष्ट्रीय कार्यकारी ने पार्टी के किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए लालू प्रसाद यादव को अधिकृत कर दिया है.
पढ़ें तेजस्वी यादव ने क्या कहा
राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्य करने की बैठक खत्म हो जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कई फैसले लिए हैं. हम लोगों ने यह प्रण लिया है कि बिहार का विकास हो. बिहार की तरक्की हो. हम लोग सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलेंगे और हमेशा बिहार के विकास में लगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जो 17 महीने में काम किया है उसको लेकर हम लोग जनता के बीच जाएंगे
4+