Bihar Politisc: राहुल गांधी ने बिहार के जातीय जनगणना पर दिया बड़ा बयान, फेक बताते हुए कह दी ये बात

पटना(PATNA):आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर है.इसी दौरान राहुल गांधी ने बिहार के जातीय जनगणना पर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि देश में जातीय जनगणना होगा, जब हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने बिहार के जातीय जनगणना को फेक बताया है. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा करवाई गई जातीय जनगणना का कोई मतलब नहीं है. फिर से जातीय जनगणना होनी चाहिए. दरअसल राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पटना पहुंचे थे. बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गंगा का पानी देश में सब जगह जाता है,वैसे ही संविधान हर व्यक्ति और संस्था तक पहुंचे यही लक्ष्य है.
पढ़ें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर क्या कहा
वहीं RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोहन भागवत कह रहे कि देश 15 अगस्त 1947 को आजाद नहीं हुआ यानि वे संविधान को नकार रहे.मीडिया में एंकर और मालिक का लिस्ट निकालिए.आज मीडिया में किसानों और बेरोजगारों की बात नहीं होती.आज पूरा का पूरा सिस्टम सवालों में है.राजनीतिक प्रतिनिधित्व तो मिला लेकिन पावर कहीं और ले गए.पावर में कोई दलित और पिछड़ावर्ग का नहीं.
हिंदुस्तान का बजट 90 अफसर लोग बांटते है
हिंदुस्तान का बजट 90 अफसर लोग बांटते है.90 में से 3 ओबीसी वर्ग के है.ये सभी सचिव स्तर के अफसर लोग है. तकरीबन 90 प्रतिशत में दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक है, लेकिन माइनॉरिटी में है.एम्स दिल्ली के सामने आपके लोग मर रहे लेकिन आपके लोगो का इलाज निजी हॉस्पिटल में हो रहा है.आप मेहनत कर रहे और आपका पैसा केवल ट्रांसफर हो रहा.
4+