Bihar Politisc: नीतीश कुमार के बेटे राजनीति में रखेंगे कदम! निशांत कुमार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, पढ़ें विपक्षी नेताओं की क्या है राय

पटना(PATNA): बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है.चुनाव में अभी 8-9 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में तमाम पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं.इस बीच सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है.इस मुद्दे पर बिहार सरकार के मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि इसकी जानकारी तो हमें नहीं है, लेकिन सभी को भी राजनीति करने की आजादी है,और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी राजनीतिक समाज से ही आते हैं यदि उनकी इच्छा है राजनीति में रहकर समाज सेवा करने की तो उनका स्वागत है.
पढ़ें विपक्षी नेताओं की क्या है राय
वहीं इस मुद्दे पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है.सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर जेडीयू नेता आनंद मोहन ने कहा, कि यदि पत्रकार का बेटा पत्रकार, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर तो राजनीति में नई पीढ़ी का स्वागत है.राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर कहा हैं कि राजनीति अब बुरी चीज नहीं है. राष्ट्र की राजनीति से लेकर राज्य की राजनीति में देखा जाए तो सभी राजनेताओं के पुत्र राजनीति में हैं.
राजनीति के बारे में निशांत जी को कुछ पता नहीं है-तेज प्रताप यादव
हालांकि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राजनीति में आना महत्वपूर्ण चीज नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि राजनीति में आकर समाज को समाजवाद को कितना आगे बढ़ाते हैं.वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि राजनीति के बारे में निशांत जी को कुछ पता नहीं है. यदि वह राजनीति में आना चाहते हैं आए यंग है नौजवान है, अच्छे से कम करें हम यही चाहते है.
4+