Bihar Politisc: बिहार में एनडीए को लग सकता है बड़ा झटका! क्या इंडी गठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस, पढ़ें लालू यादव से मुलाकात पर क्या कहा

पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जोड़ तोड़ राजनीति शुरु हो गई है, जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सभी राजनीतिक दल के नेता अपनी सहूलियत को देखते हुए पार्टी बदलने की फिराक में लगे हुए है. इसी क्रम में आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पशुपति पारस की मुलाकात हुई, जिसको लेकर भी चर्चा तेज है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पशुपति पारस के महागठबंधन इंडिया ब्लॉक में शामिल होने पर बातचीत हुई है और लगभग सहमति बन गई है.लालू प्रसाद यादव से 20 मिनट तक बातचीत हुई उसके बाद पशुपति पारस और उनके भतीजे पूर्व सांसद प्रिंस राज लाल आवास से निकल गए. वहीं गठबंधन में शामिल होने के मामले पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अप्रैल महीने के बाद ही किसी पार्टी के साथ गठबंधन होगा.
पढ़ें लालू यादव और पशुपति पारस की मुलाकात पर क्या बोले मंत्री संजय यादव
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के सबसे करीबी संजय यादव ने पशुपति पारस लालू प्रसाद यादव के आज के मुलाकात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक बात है, पशुपति पारस राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े व्यक्ति हैं और लालू यादव से उनकी मुलाकात हो रही है तो राजनीतिक मुलाकात होगी और पशुपति पारस बिहार में लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं यदि इंडिया गठबंधन में आते हैं तो आने से फायदा होगा.
सम्राट चौधरी पर बरसे संजय यादव
सम्राट चौधरी के द्वारा तेजस्वी यादव को कमान मिलने पर दिए गए बयान पर संजय यादव ने कड़ा प्रहार किया और कहा कि सम्राट चौधरी अपनी तुलना तेजस्वी यादव से क्यों करते हैं सम्राट चौधरी लाल के स्कूल से गए हैं इसीलिए नीतीश कुमार उनको साथ लेकर जा भी रहे हैं उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी अभी तक दो बार चुनाव जीते हैं, दोनों बार राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से जीते हैं, उन्होंने कहा परिवारवाद की बात सम्राट चौधरी नहीं करें, सम्राट चौधरी के पिता राजनीति में सम्राट चौधरी की मां चुनाव लड़ चुकी है.
4+