Bihar Politisc:लड़कियों पर आपत्तिजनक बयान को लेकर नीतीश पर बरसी लालू की बेटी रोहिणी आचार्या, कहा-इनसे महिलाओं को कोई उम्मीद नहीं है

पटना(PATNA): लालू प्रसाद यादव की बेटी और छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी आचार्य ने कल नीतीश कुमार के द्वारा महिला पर दिए गए बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. किस तरीके से महिलाओं का अपमान हो रहा है, यह सब लोग देख रहे हैं,महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार जी से कोई उम्मीद नहीं है.
पढ़ें तेजस्वी यादव के आरजेडी की कमान मिलने पर क्या कहा
वहीं रोहिणी ने तेजस्वी यादव को कमान मिलने पर कहा रोहिणी आचार्या ने कहाकि तेजस्वी का मतलब ऊर्जा है और तेजस्वी यादव भारत का ऊर्जा है.पशुपति पारस के लाल यादव से मुलाकात को उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन में आएंगे या नहीं यह तो केंद्रीय नेतृत्व नेतृत्व बताएंगे. हम इसमें क्या बोल सकते हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन माझी के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन विधानसभा चुनाव तक एक साथ नहीं रहेगा, इस पर रोहिणी ने कहा कि पहले जीतन मांझी को बताना चाहिए वह कहां जा रहे हैं, वह रहेंगे या नहीं रहेंगे उनको एक सीट मिलेगा. वह भाग करके फिर हमारे पास आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए रामविलास अंकल पारस अंकल नीतीश अंकल है और रहेंगे.
जीतन राम मांझी पर खूब बरसी रोहिणी
वहीं रोहिणी ने कहा कि जीतन राम मांझी को याद नहीं रहता है कभी कहते हैं शराब पीना चाहिए कभी-कहते हैं शराब नहीं पीना चाहिए, पहले उनका यह पता करना चाहिए क्या बोलना है. नीतीश कुमार जी कल एक सीट देंगे, तो हमारे पास भाग करके आएंगे उनको पैसे का माल और सिर्फ सत्ता चाहिए सत्ता जहां जाएगा वह वहां जाएंगे.
4+