Bihar Politisc:झारखंड और दिल्ली में टिकट ना मिलने पर छलका जीतन राम मांझी का दर्द, एनडीए पर आरोप लगाते हुए कह दी ये बात
.jpeg)
पटना(PATNA):जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे बिहार का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी सियासी खिचड़ी पकाने में लग गये है, जिससे लगातार राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है. वहीं इंडी गठबंधन और एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अनबन की सुगबुगाहट भी शुरु हो गई. इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी सीट बंटवारे को लेकर जो बयान दिया है, उससे बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है.
एनडीए पर आरोप लगाते हुए कह दी ये बात
केंद्रीय मंत्री और एनडीए घटक दल हम सेकुलर के राष्ट्रीय संरक्षण जीतन मांझी ने अपने ही घटक दल पर सबसे बड़ा आरोप लगा दिया है. जीतन राम मांझी ने सीधे तौर पर एनडीए घटक दलों पर आरोप लगा दिया है कि दिल्ली में और झारखंड में जिस तरीके से हमें इन लोगों ने धोखा दिया है. बिहार में हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और बिहार में अब हम अपनी हक की लड़ाई लड़कर अपना हक लेकर रहेंगे.
जीतन राम मांझी के बयान से राजनीति में मचा हड़कंप
जीतन मांझी के आरोप के बाद राजनीति में हड़कंप मचा गया है. मांझी ने पहली बार केंद्रीय मंत्री और इंडिया में रहते हुए एनडीए के घटक दलों पर इतना बड़ा आरोप लगाया है.अब आगे देखना होगा कि जीतन राम मांझी को मनाने के लिए बीजेपी कौन सा फैसला लेती है.
4+