Bihar Politisc: जदयू का लालू परिवार पर जोरदार हमला, कहा जिस बिहार को इन लोगों ने 15 साल जर्रे-जर्रे लूटा, दुबारा जनता इन्हे सत्ता नहीं देनेवाली

पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार की राजनीति सरगर्मी बढ़ती जा रही है. लगातार पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है. बीते दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया था और उनके 20 साल की बिहार सरकार को खटारा बताते हुए जनता से इसे हटाने की अपील की थी, तो वहीं आज एक जदयू की ओर से तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर पलटवार किया गया है.
तेजस्वी यादव अपनी संपत्ति बनाने में लगे है-नीरज कुमार
प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस बिहार को लालू प्रसाद यादव के परिवार ने 15 साल में जर्रे जर्रे लूटा है, वहां की जनता कभी भी इन्हें दोबारा सत्ता नहीं देगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो वपिछले 20 साल से विकास कर रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव अपनी संपत्ति बनाने में लगे हैं.
2025 के विधानसभा चुनाव में भी राजद को जनता पटकनी देगी-नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि राजद को लोकसभा चुनाव में भी इनको पटकनी मिली है विधानसभा उपचुनाव में भी इनको पटकनी मिली है और अब 2025 के विधानसभा चुनाव में भी जनता इनको पटकनी देगी.
4+