Bihar Politisc:जेडीयू एमएलसी पर भड़की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार सरकार पर जमकर साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा
.jpeg)
पटना(PATNA):बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार पर बेहद नाराज हो गई.राबड़ी देवी ने कहा, कि नीरज जी आपसे कहना चाहते हैं, कि हम लोग कहीं भागने वाले नहीं हैं, हम लोगों ने चोरी किए हैं, इसलिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स वाला हमलोगों की आज तक चोरी नहीं पकड़ पाया है. लालू जी को बिना चोरी के सजा हुआ है.
ईडी, सीबीआई का पूरे परिवार को रोज नोटिस आता है-राबड़ी देवी
राबड़ी देवी ने कहा कि ईडी, सीबीआई का पूरे परिवार को रोज नोटिस आता है. कल, परसो भी नोटिस आया है.हम लोग नहीं भागेंगे, जहां बुलाएगा वहां जाएंगे, बाकि आप लोग जैसा लुटेरा आदमी डर के मारे आप लोग सीबीआई और ईडी से भाग रहे हैं. हम लोग भागने वाले नहीं हैं. बिहार हमारा है और हम बिहार में ही रहेंगे.कहीं हम लोग जाने वाले नहीं हैं.
राबड़ी देवी ने एनडीए पर लगाया ये आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आप लोग हमारे बाल-बच्चों पर लांछन लगाते हैं.पारिवारिक रिश्ता अलग होता है, राजनीति अलग होता है. बीजेपी और जेडीयू वाले हमेशा हमारे परिवार पर ही बोलना शुरू कर देता है. हमारे परिवार ने क्या किया है. आप लोग आज इतना भाषण देते है. वाजपेयी जी के जमाने में बिहार को कितना पैसा मिलता था काम करने के लिए.भारत सरकार ने सारे पैसों पर रोक लगा दिया था. हमें सब भारत सरकार के रोड में गड्ढा मिला. जो राज्य सरकार का रोड था, उसे हम लोगों ने बनाने का काम किया.
पढ़ें बीपीएससी के मुद्दे पर राबड़ी देवी ने क्या कहा
वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि आप लोगों ने तो ठेला वाले, मछली वाले, रेहड़ी वालों उजाड़ दिए. वो लोग इधन उधर जाने को मजबूर हुए. क्या उन लोगों को बैठने की जगह नहीं मिलनी चाहिए.वो लोग गरीब आदमी है, क्या उसे रोजी रोजगार चलाने के लिए जगह नहीं मिलना चाहिए.गरीब चाहे किसी भी जाति का हो, उसे कमाने खाने का अधिकार है.वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि गरीब के नाम पर यह सरकार चल रही है, लेकिन यही सरकार गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है.बीपीएससी में जो पेपर लीक हुआ है, क्या उसकी जांच हुई. केवल लीपापोती कर दिए. बीपीएससी के जो अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं उनकी सरकार कोई खोज खबर क्यों नहीं ले रही है. धरना स्थल पर आज तक सरकार का कोई गया क्या.उनकी परीक्षा क्यों नहीं ले रहे हैं. इस वक्त केवल कागज पर काम हो रहा है, जमीन पर कुछ नहीं हो रहा है.
4+