Bihar Politisc:मोकामा गैंगवार पर तेज हुई बिहार की राजनीति, फायरिंग पर हमलावर हुआ विपक्ष, तो डैमेज कंट्रोल में जुटा एनडीए

पटना(PATNA):पटना जिला से सटे मोकामा में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है.पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच कल शाम 60 से 70 राउंड गोलियां चली है.घटना के वक्त पूर्व विधायक आनंद सिंह स्थल पर मौजूद थे, हालांकि इस दौरान किसी की आहत होने की खबर नहीं है. गैंगवार की घटना पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी.
मोकामा गैंगवार पर हमलावर हुआ विपक्ष
बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है.चुनाव से पहले पटना से सटे मोकामा के नौरंगा-जलालपुर गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70-80 राउंड फायरिंग हुई.इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष को बैठा बैठाये सरकार को पर आरोप लगाने का एक मौका मिल गया है.विपक्षी दल राजद और कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें तेजस्वी यादव ने क्या कहा
तेजस्वी यादव ने इस मामले पर कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो कोई भी अपराधी बचेगा नहीं. सभी लोग सलाखों के अंदर होंगे. बिहार में कोई भी महफूज नहीं है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना में शामिल लोग इंटरव्यू दे रहे हैं और कोई देखने वाला नहीं है, कोई कहने वाला नहीं है, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी निकलिए देखिए बिहार की स्थिति क्या है और पूरे घटनाक्रम पर आप अपना बयान दीजिए.तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों को जेल से छुड़ाया जा रहा है और छुड़ाने के बाद यही करने के लिए छोड़ दिया जा रहा है.
मामले में डैमेज कंट्रोल में जुटा एनडीए
वही मोकामा में गैंगवार की घटना पर बीजेपी जेडीयू के नेता मोर्चा संभालते हुए सरकार की तारीफ करने में जुट गए है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. इलाके में पास थाने की पुलिस पहुंची घटना की जांच में जुड़ गई है जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी.वहीं बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है.बिहार में कानून का राज है. कानून अपना काम करेगा. जो गलत है उसके साथ गलत ही होगा.बीजेपी प्रवक्ता ने पूर्व विधायक अनंत सिंह का बचाव करते हुए कहा जो लोग गरीब की रक्षा के लिए हथियार उठाते हैं. वह धर्म का काम है हथियार धर्म की रक्षा के लिए होती है.
4+