Bihar Politisc:भारतीयों के अपमान पर बिहार कांग्रेस का हल्ला बोल, पटना की सड़कों पर किया जमकर प्रदर्शन

पटना(PATNA): विदेश में भारतीयों के कथित अपमान के खिलाफ बिहार कांग्रेस ने पटना की सड़कों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में जंजीरें पहनकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तानाशाही सरकार भारतीयों की इज्जत नहीं कर रही है.
भारतीयों को सम्मान के साथ वापस लाना चाहिए था- कांग्रेस
अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "भारतीयों को उसी तरीके से फ्लाइट से वापस लाया जाना चाहिए था. जैसे हम लोग यात्रा करते है, लेकिन सरकार ने उन्हें हाथों में जंजीर और पैरों में बेड़ियां डालकर भेजा, जो पूरी तरह अपमानजनक है.
सड़कों पर गूंजे विरोध के नारे
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने "भारतीयों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!" और "तानाशाही सरकार मुर्दाबाद!" जैसे नारे लगाए. पटना की सड़कों पर इस विरोध प्रदर्शन से माहौल गरम हो गया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता के फैसले का सम्मान करती है और चुनाव परिणाम का स्वागत करती है, साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी आगे की रणनीति पर विचार कर रही है.बिहार कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर केंद्र सरकार या बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया आती है.
4+