Bihar Politisc:2005 से पहले निर्वस्त्र रहती थी जदयू की महिलाएं और मंत्री! तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी, पढ़ें क्या कहा

पटना(PATNA):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लड़कियों पर किया गया आपत्तिनजक बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है, जिसमे उन्होने प्रगति यात्रा के दौरान जीविका दीदी से बात करते हुए कहा था कि पहले लड़कियां कपड़े नहीं पहनती थी लेकिन अब अच्छा गया सभी सुंदर कपड़े पहनती है अच्छा लगता है.इसी पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया था और कहा था कि जदयू की महिलाएं और मंत्री को बताना चाहिए कि क्या 2005 से पहले वह नंगी रहती थी.
तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी
तेजस्वी यादव के इस बयान पर अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है,उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल उदंटो की पार्टी है. इनका यह शब्द बिल्कुल गलत है. उनको समझना चाहिए कि नीतीश कुमार का यह कहना नहीं था, वो जीविका दीदी को संबोधित कर रहे थे कि 2005 से पहले महिलाओं की क्या हालत थी. इन बातों को इस तरह से पेश नहीं करना चाहिए और हम तो अपील करते हैं कि तेजस्वी यादव पक्ष में रहे या विपक्ष में कम से कम शब्दों का उच्चारण ठीक से करें
पढ़ें राहुल गांधी पर इंडियन स्टेट वाले बयान पर मामला दर्ज होने पर क्या कहा
वहीं अशोक चौधरी राहुल गांधी पर इंडियन स्टेट वाले बयान पर मामला दर्ज होने पर वह कुछ भी कहने से बचते दिखे, और कहा कि हमें ऐसी की जानकारी नहीं है.नीतीश कुमार पर लगातार तेजस्वी यादव के द्वारा किया जा रहे प्रहार पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को छोड़ दीजिए, साथ में आ जाते हैं तो चरण वंदना करने लगते हैं और जब अलग होते हैं तो नीतीश कुमार के बारे में क्या-क्या नहीं बोलते हैं.
4+