Bihar Politics:नीतीश के इस विधायक ने चिराग के सांसद को दे डाली सरेआम धमकी, कहा-संभल जाए नहीं तो कर देंगें सीधा,पढें फिर क्या हुआ
.jpeg)
खगड़िया(KHAGARIYA):नीतीश कुमार के बेलगाम विधायक डॉ संजीव कुमार ने लोजपा (रामविलास) के सांसद का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि अभी उनका दूध का दांत नहीं टूटा है. गलती से यहां कुछ बन गए. मैं डॉक्टर हूं सभी का इलाज जानता हूं.सभी का बढ़िया से इलाज करुंगा. आपको बताएं कि अपने बयानो और कामों से सुर्खियां बटोरने वाले परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं,उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अपने ही गठबंधन के जनप्रतिनिधि पर अपशब्द कह दिया, उन्होंने बिना नाम ही सांसद को गीदड़ और कुत्ता तक कह दिया हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारा उनका केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी के सांसाद राजेश वर्मा की तरफ था.
एनडीए गठबंधन चुनाव नजदीक आते ही एकबार फिर अपने साथियों के बगावत को झेलेगा
ऐसे में कहा जा रहा कि खगड़िया में एनडीए गठबंधन चुनाव नजदीक आते ही एकबार फिर अपने साथियों के बगावत को झेलेगा. सभी रिकॉर्ड टूटेगा इसबार.सांसद राजेश वर्मा नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जो लुटेरा वोट लेकर चले जाएं और काम नहीं करे. मैं परबत्ता का आवाज नहीं गिरने दूंगा.मेरे काम में जो अड़ंगा लगाएगा उससे सीधी लड़ाई लड़ूंगा.उसको रोड पर लाकर छोड़ूंगा.चुनाव के सामने पैर पकड़े थे. अभी गीदड़ बन गए हैं.आमने सामने की लड़ाई लड़ूंगा. मैं शस्त्र उठाकर कुछ भी कर सकता हूं.
पढें सांसद राजेश वर्मा ने क्या बोला?
इन सबके बीच जदयू विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि सोने की लंका ढह गई. आप क्या हैं? विरासत में राजनीति मिली है उसे संभालिए. शस्त्र उठाने का समय गया. जो उठाया गर्त में गया.जनता मालिक है.वो फैसला करेगी.घमंड नहीं, संस्कार दिखाना चाहिए.इसको डर लगता है वो बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलता है. कमीशनखोरी विरासत में मिलती है. मै सेवा के लिए आया हूं। जनता सब देख रही है.
4+