Bihar politics : राहुल गांधी को नहीं है संविधान का ज्ञान....कुछ यूं बरसे जीतन राम मांझी, जातीय जनगणना वाले बयान पर कह दी ये बात

पटना(PATNA): बीते दिन लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार दौरे पर आये थे, इसको लेकर बिहार की राजनीति में काफी गहमागहमी रही. एक तरफ जहां गठबंधन के नेता उनके स्वागत में लगे रहे, तो वहीं दुसरी ओर एनडीए के नेता उनके बिहार दौरे पर बयानबाजी करते दिखे. वहीं अब केंद्र मंत्री जीतन राम मांझी ने भी राहुल गांधी के संविधान सुरक्षा पर सवाल उठाया है और सवाल उठाते हुए कहा है कि उनको पता ही नहीं है कि संविधान सुरक्षा क्या होती है. उनको यह भी जानकारी नहीं है कि संविधान क्या होता है. जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि संविधान दिवस नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया. इसलिए उन्हे इस पर बोलने का कोई हक नहीं है.
जीतन राम मांझी ने जातीय जनगणना वाले बयान पर कह दी ये बात
वहीं राहुल गांधी के द्वारा जातिगत गणना पर दिए गए बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इतने अच्छे से जातिगत गणना को कराया और तब ये लोग उसे सही बोलते थे और अब राहुल गांधी बिहार आकर उन लोगों की बातों को गलत बता रहे हैं. इसका मतलब है कि महागठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है. वहीं बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने भी राहुल गांधी की ओर से जातीय जनगणना को फेक कहने पर कहा है कि अफसोस की बात यह है कि जातीय गणना पर शुरु से अंत तक कांग्रेस समर्थन करती रही, और आज वो इसे फेंक बता रहे है. बिना किसी प्रमाण के बोल रहे है. किसी को इसपर संदेश है तो वो बता दे सरकार अभिलंब जांच करवाएगी.
पढ़ें तेजस्वी यादव को आरजेडी की कमान मिलने पर क्या कहा
तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल की कमान मिलने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में एक पुत्र का पिता के साथ क्या होना चाहिए यह सब देख रहे हैं और बिहार की जनता भी देख रही है. दिल्ली में विधानसभा की सीट उनकी पार्टी को नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि जिसको मिला है सभी लोग एनडीए के पार्ट हैं, सीट से कोई फर्क नहीं पड़ता है सभी एनडीए के साथ रहेंगे.
4+