Bihar Politisc: 24 अप्रैल को बिहार आयेंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा एनडीए

मधुबनी(MADHUBANI):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को बिहार दौरा होने की संभावना है.मधुबनी में सभा को संबोधित करेंगे.आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा ने मधुबनी के परिसदन में उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा, जनसभा की व्यवस्थाओं और प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई.इसके अलावा, सभा स्थल को लेकर विभिन्न संभावित स्थानों पर विमर्श हुआ.
पढ़ें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने क्या कहा
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है, उन्होंने बताया कि पंचायती राज दिवस हर साल राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है और इस वर्ष मिथिला व बिहार को यह ऐतिहासिक अवसर मिला है, उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. यह बिहार के लिए गर्व का विषय है कि यह आयोजन मधुबनी में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे.यह हवाई अड्डा मिथिला क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.इसके अलावा, प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जिनमे सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शामिल हैं.वही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री हर साल अलग-अलग राज्यों में कार्यक्रम करते हैं, और इस बार बिहार को यह गौरव प्राप्त हुआ है.इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनता भी शामिल होगी.
पढ़ें ललन सिंह ने क्या कहा
प्रधानमंत्री की सभा के लिए संभावित स्थानों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा की जा रही है.डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वह शीघ्र ही राज्य मुख्यालय को सभा स्थल को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपे। मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, सहरसा और अन्य जिलों से बड़ी संख्या में वाहनों और लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए प्रशासन को ट्रैफिक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को देखते हुए शीघ्र ही अपना प्रतिवेदन देंगे.
बिहार के विकास के लिए काम कर रही है राज्य सरकार
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बिहार के विकास के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है, और राज्य सरकार उन योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का काम कर रही है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन न केवल मधुबनी बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.
4+