Bihar Politics:मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू फैमिली पर कसा तंज,कहा लालू यादव के डीएनए में हत्या, बलात्कार और फिरौती है,पढ़े और क्या कहा

गया(GAYA):गया पहुंचे गिरिराज सिंह ने लालू फैमिली पर जमकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव अपने बेटे को लॉन्च करना चाहते हैं और वह भी अपने डीएनए पर, क्योंकि बेटे की कोई अपनी कमाई तो नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के डीएनए में लूट बलात्कार डकैती फिरौती होती है यह सारे आपके रोजगार के मॉडल है.
बिहार में में चल रही है डबल इंजन की सरकार-गिरिराज सिंह
वहीं एनडीए की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की यानि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार है. बक्सर से लेकर साहिबगंज तक यह बदलता हुआ बिहार है. सड़कों का जाल बिछ गया, बिजली की उपलब्धता है गया में आनेवाले दिनों में टेक्सटाइल का एक नया रूप लेगा, वहीं उन्होंने कहा कि अब लालू यादव का मॉडल आज के नौजवान कोई नहीं लेगा उस समय बोलते थे बेटा सो जाओ नही तो गब्बर सिंह आ रहा है वैसे ही अब लोग कहेंगे कि बेटा भूल करके मत लालू यादव के मॉडल को देखना नहीं तो बिहार में शाम के पहले घर से वापस आना जाना पड़ता था.
पढ़े तेजस्वी यादव के बिहार को कबाड़ कहने वाले ट्वीट पर क्या कहा
गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को कबाड़ी को लेकर ट्वीट किया है इस सवाल पर कहा कि उनको समझ में नहीं आ रहा है कि क्योंकि उन्होंने गाड़ी देखी नहीं है वह तो बैलगाड़ी वाले थे यहां अभी इतनी गाड़ियां है कि कोई खतरा नहीं है यह बिहार के सरकार नीतीश कुमार की सोच और नरेंद्र मोदी के सपोर्ट की वाली सरकार है जो धकाधक चल रहा है और फटाफट काम हो रहा है.तेजस्वी यादव आपके कहने से बिहार की जनता फिर से अंधेरे में नहीं रहेगा लालटेन युग में.आज फिर से लोग उजाले में है उजाले में रहेंगे वह सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ेगे.
4+