Bihar Politiscs: हंगामे के बीच शुरु हुआ विधान मंडल का बजट सत्र, लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर वेल में पहुंचे माले विधायक

पटना(PATNA): बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान एक बार फिर से लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरती नजर आ रही है. सदन के बाहर माले विधायकों ने पटना में शनिवार को प्राइवेट हॉस्पिटल की संचालिका की हत्या के मामला को लेकर प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने आरक्षण के मुद्दे पर नारेबाजी की. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नारेबाजी करते हुए माले विधायक वेल में पहुंच गए. वहीं उनके समर्थन में राजद के विधायक अपनी सीट पर खड़े हो गए हैं.भारी शोर के बीच सदन चल रहा है. स्पीकर ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को समझाया. माले विधायक अपनी मांग पर भी अड़े हैं.
राजद विधायक ने नीतीश कुमार को घेरा
राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि नीतीश कुमार जी मोबाइल पर बात नहीं करते है क्या. डिजिटल इंडिया और मेकिंग इंडिया की बात कौन करता है. 2019 में ही नीतीश जी को पता चल गया था कि 10 साल में पूरी दुनिया समाप्त हो हो जाएगी.10 साल में 6 बीत गया है.वही बीजेपी नेता आरके सिंह के शराबबंदी वाले बयान पर राजद विधायक ने कहा हम संपूर्ण नशा मुक्ति की बात करते हैं.बिहार में शराबबंदी कहां है. दिखती तो कहीं नहीं ,लेकिन बिकती और मिलती हर जगह है.
पढ़ें शराबबंदी पर विधायक आरके सिंह ने क्या कहा
वहीं कांग्रेस विधायक ने आर के सिंह के बयान पर कहा बिहार में जब शराब बंदी लागू हुई थी तो हमलोगों ने भी समर्थन दिया था, लेकिन हमलोगों को यह पता नहीं था कि सरकारी महकमा ही शराब बेचने के लग जाएगा. पूरा सिस्टम ही नेक्सस बनकर काम कर रहा है यहां तक पुलिस थाना ही शराब बचाने में लगी हुई है.वहीं आरके सिंह के बयान को लेकर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि बिहार में जब शराबबंदी कानून लागू हुई थी सभी दलों ने इसका समर्थन दिया था. बिहार में कभी शराबबंदी नहीं हटेगी शराबबंदी कानून से राज्य की महिला खुश है लोगों के घरों में शांति हैं.अब लोग क्या कहते हैं उसे पर कोई टीका टिप्पणी करना उचित नहीं है.
4+