Bihar News: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में आज पूर्णिया पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, 500 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, तैयारियां पूरी

पूर्णिया(PURNIYA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में आज पूर्णिया पहुंचेंगे. इस दौरान पूर्णिया के भवानीपुर पंचायत के मजरा गांव स्थित मां कामाख्या मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री पूजा अर्चना करेंगे और वहीं जल जीवन हरियाली से बने तालाब, जीविका के स्टॉल के साथ-साथ तीन दर्जन से ज्यादा स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे. वहीं लगभग 500 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
सीएम अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
सीएम नीतीश कुमार आज पूर्णिया में बनने वाले रिंग रोड का भोटहा मोड़ का निरीक्षण करेंगे. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सिंथेटिक ट्रैक, स्विमिंग पूल और पूर्णिया के समाहरणालय परिषद में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी होगी.
आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे चप्पे पर बिहार पुलिस और पारामिलिट्री फोर्स के जवान लगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री चार घंटे तक पूर्णिया में रहेंगे जिसको लेकर बड़ी तैयारी की गई है.वहीं लोगों में नीतीश कुमार के आगमन को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है.
4+