पटना(PATNA): बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो गई ऐसे में राज्य में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है और जब तक चुनाव नहीं होते हैं तब तक यह लागू रहेगा. लेकिन उन्होंने सवाल किया है कि जब राज्य में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हुआ है तो इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कैसे उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं.
बिहार बीजेपी ने किया रिट फाइल
वहीं, उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यही काम कोई दूसरा आदमी करें तो उस पर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लग जाएगा. उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों में प्रायोजित सरकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इस पर निर्वाचन आयोग कोई संज्ञान नहीं ले रही है. इसके लिए हमने एक रिट फाइल किया है. हाई कोर्ट में अगर किसी सांसद, विधायक को उद्घाटन करने की मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है तो मुख्यमंत्री कैसे कर रहे हैं सभी के लिए कानून बराबर होता है.
4+