नई दिल्ली(DELHI): कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई. इस बैठक की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खड़गे ने की. इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहें. यह बैठक अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर काफी आम माना जा रहा है. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहें. दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की ओर से यह पहली बैठक है, जिसमें सभी नेता लोग मौजूद रहे.
कई मद्दों पर की गई चर्चा
वहीं इस बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारा ध्यान देश के बेरोजगार युवा, बेलगाम महंगाई और घरेलू बजट जैसे गंभीर मुद्दों पर है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी के मांग को लेकर कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि कई मुद्दों को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई हैं
अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु
सूत्र के अनुसार इस बैठक में संगठन और होने वाले विधानसभा चुनाव के विषय में भी चर्चा की गई है. दरअसल इस साल झारखंड,, हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है जिसे लेकर पार्टी द्वारा अध्यक्ष और प्रभारी को विशेष निर्देश दिया हैं. ताकि अगामी चुनाव में पार्टी विधानसभा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करें.
बैठक में हुई इन मद्दों पर चर्चा
1. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दों पर चर्चा
2. जाति जनगणना की मांग
3. एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की मांग
4. अग्निपथ योजना रद्द
5. बेरोजगारी और मंहगाई पर चर्चा
4+