रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा देर शाम तक हो सकती है. इससे पहले भाजपा रेस हो गई है. दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक जारी है. इस बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन किया जा रहा है. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. इस बैठक में अमित शाह,जेपी नड्डा के अलावा झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के अलावा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन मौजूद है. बैठक कई मायनों में अहम है.
35-40 सीट पर हो सकती है घोषणा
दरअसल झारखंड में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है. चुनाव समिति की बैठक में तीन तीन नाम सभी विधानसभा से केन्द्रीय नेतृत्व के पास भेजे गए थे. जिसके बाद अब अंतिम फैसला इस बैठक में लिया जाना है. संभवत बैठक के बाद भाजपा की ओर से लिस्ट भी जारी की जा सकती है. पहले लिस्ट में 35 से 40 सीट पर नाम की घोषणा की जा सकती है. बैठक में सभी नाम पर चर्चा की जा रही है. प्रदेश के नेताओं से भी फ़ीड बैक लिया जा रहा है. भाजपा इस चुनाव में अधिकतर जीतने वाले उम्मीदवार को भी टिकट देने की तैयारी में है.
सीट शेयरिंग पर भी घोषणा
बैठक में भाजपा उम्मीदवारों के चयन के साथ-साथ सीट शेयरिंग पर भी मंथन कर रही है. सीट बंटवारे को लेकर सभी सहयोगी दल के साथ ताल मेल लगभग पूरा हो चुका है. गठबंधन में भाजपा के साथ JDU, AJSU और LJP(R) शामिल रहेगी. सूत्रों की मानें तो भाजपा 65 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा आजसू 10, JDU दो और एक LJP के खाते में जा सकती है. इसकी घोषणा भी आज हो सकती है. दिल्ली में ही सभी बिंदुओं पर मुहर लगेगी.
4+