पटना(PATNA): देश के कई राज्यों में बढ़ते पॉल्यूशन ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है. वहीं, दिल्ली एनसीआर सहित ग्रेटर नोएडा, पटना के कई शहरों में बढ़ती प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि जिस राज्य में प्रजा परेशान हो उस राज्य का और उस देश का प्रधान सेवक चिंतित तो होगा.
राज्यों के हित में लगातार कर रहें काम
प्रदूषण को लेकर केंद्र और राज्य दोनों के लिए यह बड़ी चिंता का विषय है. अश्विनी चौबे ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्यों के हित में काम करते हुए आ रही हैं. बढ़ते प्रदूषण को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच लगातार बात हो रही है.
प्रदूषण नियंत्रण यंत्र भी लगाए गए
दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में जहां प्रदूषण बढ़ी है, उन राज्यों के लिए भी कई सालों से हम काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं हमनें उस पर एक पहल किया है कि एक अथॉरिटी बनाए हैं और प्रतिदिन हमारा मंत्रालय और हम खुद उसकी मॉनिटरिंग लगातार करते आ रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण को लेकर हमने कई प्रदूषण नियंत्रण यंत्र भी लगाए हैं ताकि प्रदूषण को रोका जा सके.
बजट भी बढ़ाया गया
उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर या फिर बिहार की राजधानी पटना इन जगह पर लगातार प्रदूषण नियंत्रण यंत्र से प्रदूषण को कंट्रोल कर रहे हैं. हमलोगों ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए राज्य सरकारों को हजारों करोड़ रुपए भी आवंटित किए हैं. इसके लिए पहले 42 सौ करोड़ के लगभग बजट आवांटित होता है और अब हजारों करोड़ रुपए की राशि राज्य को आवंटित कराया गया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि राज्य सरकार को हमने एडवाइजरी भी जारी किया गया है.
4+