कैमुर(KAIMUR): बिहार की राजनीति में कई भोजपुरी स्टार्स ने अपना सिक्का जमा लिया है. मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन, निरहुआ और पवन सिंह जैसे कई नाम शामिल हैं. वहीं, अब इस लिस्ट में एक और भोजपुरी गायक ने अपना नाम जोड़ लिया है. भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय ने कैमुर जिले के भभुआ से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. गायक रितेश पाण्डेय ने बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर इस बात पर मुहर भी लगा दी है. कार्यालय के उद्घाटन के दौरान अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना भी की. इस संबंध में उन्होंने कहा कि, जहां अपने लोग होते हैं वहीं लोगों का सहयोग मिलेगा. इसलिए भभुआ से मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
रितेश पाण्डेय ने कहा कि बिहार में शिक्षा के हालात बेकार है. ऐसे में अगर जनता का साथ मिला तो वे शिक्षा के खराब हालात को बेहतर करने की दिशा में काम करेंगे. साथ ही वे कई मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने वाले हैं. इस दौरान रितेश पाण्डेय ने मंच में कई भक्ति गाने भी गाए. रितेश पाण्डेय के इस कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ भी जुटी रही. बता दें कि, भभुआ विधानसभा ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र रहा है. इससे पहले भी यहां से कई ब्राह्मण विधायक बने हैं. हालांकि, इस बार राजद से भरत बिंद चुनाव जीत कर विधायक बने हैं.
4+