ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौ'त, परिजनों ने घंटों किया जिंदल स्टील का गेट जाम


रामगढ़ (RAMGARH): इन दिनों पिठौरिया घाटी में कई दुर्घटनाएं घट रही हैं. आमतौर पर यह दुर्घटनाएं बड़े वाहनों के कारण होती हैं. तेज़ रफ्तार और तीखे मोड़ आए-दिन दुर्घटनाओं को न्यौता देते हैं. सड़क हादसा का एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है. गुरुवार की सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम सोनू कुमार है. घटना के बाद मृतक के आश्रित को नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड बी के गेट को घंटों के लिए जाम कर दिया.
ट्रेलर का फिटनेस फेल
ट्रेलर जेएसपीएल कंपनी के लिए मैटेरियल की ट्रांसपोर्टिंग के काम पर लगा था. ग्रामीणों की माने तो ऑनलाइन जांच करने पर उक्त ट्रेलर का फिटनेस और इंश्योरेंस दोनों फेल पाया गया. इसके बावजूद वाहन पर मैटेरियल की ढुलाई कराई जा रही थी. ग्रामीणों ने गुरुवार रात को दो गेट जाम किया था, शुक्रवार की सुबह तक ग्रामीण वहीं धरना दे रहे है.
दो महिने पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, युवक सोनू कुमार घर का एक लौता कमाने वाला था. उसके घर में मां, भाई-बहन और पत्नी हैं. उस पर ही अपने परिजनों के भरण-पोषण की जिम्मेवारी थी. वह ऑपरेटिंग और वीडियोग्राफी का काम कर किसी तरह अपना घर चलाता था. सोनू की दो महिने पहले ही शादी हुई थी.
रिपोर्ट: गुड्डू पांडे, भुरकुंडा/रामगढ़
4+