लोहरदगा : कही फांसी लगाकर तो कहीं कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर रहे युवा, जानिए मामला


लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तब अचानक हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने युवक गणेश उरांव का शव पेड़ से झुलता देखा. जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय युवक केरल में काम करता था. दशहरा की छुट्टी में वह अपने घर लोहरदगा लौटा था. मृतक के छोटे भाई की मानें तो रात में खाना खाकर दोनों भाई सो गए थे. लेकिन, इस बीच भाई को सुबह घर में न पाकर परिजनों को लगा कि वो फ्रेश होने बाहर गया होगा. इसी बीच ग्रामीणों ने इनके घर के पास के आम पेड़ में युवक के शव को झुलता देखा और परिजनों को जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं. सेन्हा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नाबालिग ने कीटनाशक खाकर किया आत्महत्या
इसके अलावा लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग युवती ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस संबंध में नाबालिग के पिता ने बताया कि घर का काम करके सभी अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए. इसी बीच युवती ने कीटनाशक खा लिया. जब परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी हुईं, तो उसे इलाज के लिए तत्काल लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. हालांकि, परिवार के सदस्यों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+