धनबाद(DHANBAD) | जामताड़ा के साइबर अपराधियों की ठाट- बाट, उनका रहन-सहन, घरों में शानो -शौकत के सामान, वजन के हिसाब से सिकुड़ने और फैलने वाले सोफा ,घर के बाहर सेंसर, लाखों- लाख के फर्नीचर देखकर जामताड़ा पुलिस भी चकरा गई. वैसे साइबर अपराध की जननी जामताड़ा पर फिल्म भी बनी, पूरे देश के लोग इस अपराध से परेशान है. इनका धंधा कभी मंदा होता है, फिर जोर पकड़ लेता है. जामताड़ा पुलिस ने सियाटांड़ और वरमुंडी में जब छापेमारी की, तो वह भी हैरत में पड़ गई. इलाके के कुख्यात प्रदुम मंडल और भीम मंडल सहित 11 शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
साइबर अपराध से कमाया है दस करोड़
प्रदुम के बारे में कहा जाता है कि कि साइबर अपराध से उसने 10 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति अर्जित की है. महंगी गाड़ियों पर चलता है, घर के दरवाजे पर सेंसर लगाए हुए है. घर का सोफा बैठने पर वजन के हिसाब से सिकुड़ता और फैलता है. विशेषकर तीन राज्यों में वह काम करता था. झारखंड, बिहार और बंगाल के लोग इनके निशाने पर होते है. उस दिन पहले प्रदुम मंडल और भीम मंडल साइबर अपराध के जुर्म में जेल गए थे. बाहर निकल कर फिर गैंग बना लिया और काम करने लगे. इनका ऑफिस कोई बिल्डिंग में नहीं होता, ना घर में ही होता है, महंगी गाड़ियों में बैठते हैं और वहीं से साइबर अपराध का काम शुरू कर देते है. जामताड़ा पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
कार ,बाइक ,सिम पुलिस ने किया बरामद
जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गियरी ने घटना का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी काफी शातिर है. पता चला है कि प्रदुम मंडल हाल ही में अपनी शादी के रिसेप्शन में लाखों रुपए ऑर्केस्ट्रा और शराब पर खर्च किया था. छापेमारी के दौरान प्रदुम मंडल का महिंद्रा 300 एक्सयूवी कार भी जब्त की गई है. इसके अलावा 22 मोबाइल फोन, जिनमे तीन आईफोन शामिल है. 26 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक बाइक जब्त किया गया है. ये साइबर अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर मैसेज भेज कर और विभागीय अधिकारी बनकर क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क ऐप का इस्तेमाल कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+