धनबाद में साल "2023 :अपराध -अपराधियों और कोयला चोरी से परेशान इस ज़िले में आग ने भी 22 की जान ले ली
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) | अपराध और अपराधियों की करतूत से धनबाद पूरा साल कराहता रहा. लगभग 110 लोगों की विभिन्न कारणों से हत्या हुई. साल" 2023 की अगस्त तक आर्म्स एक्ट के तहत 81 मामले दर्ज किए गए. कोयला चोरी को लेकर भी उत्पात जारी रहा. कम से कम दो बार प्रशासन को आंदोलन कर रहे लोगों के साथ बातचीत करनी पड़ी. उन्हें भरोसा देना पड़ा कि उन्हें सुरक्षा दी जाएगी. धनबाद के व्यवसाईयों ने जब रंगदारी के लिए धमकी के खिलाफ बंदी की शुरुआत की तो उपायुक्त की मौजूदगी में उन्हें सुरक्षा की गारंटी दी गई. तब जाकर आंदोलन वापस हुआ. इधर, दिसंबर महीने में डॉक्टरों ने भी प्रिंस खान की धमकी के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया तो उन्हें भी भरोसा देकर प्रशासन ने आंदोलन को वापस करवाया. इस महीने धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार का तबादला हो गया और नए एसएसपी के रूप में एचपी जनार्दनन को यहां भेजा गया है. अब नया साल उनके लिए चुनौती होगा. इस बीच 3 दिसंबर को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या भी धनबाद को अपराध की दुनिया में खूब उछाला, कोयला चोरी को भी लेकर गुट टकराते रहे. इधर, दिसंबर महीने में जिला टास्क फोर्स सक्रिय हुआ और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई.
आग लगी ने कुल 22 की जान ले ली
अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ी जाने लगी. छापेमारी का सिलसिला अभी भी जारी है. पूरे साल लोकल ही नहीं ,बिहार और यूपी के अपराधियों की भी नजर धनबाद पर गड़ी रही. इसके अलावे 2023 में इतनी बड़ी लोमहर्षक घटना हुई, जो शायद इसके पहले कभी नहीं हुई थी. आग लगी में इतने लोगों की मौत नहीं हुई थी. 27 जनवरी को हाजरा अस्पताल में आग लगी, जिसमें डॉक्टर दंपति सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गई थी. 31 जनवरी को जोड़ा फाटक रोड में आशीर्वाद टावर में हुई आग लगी में 14 लोगों की जान चली गई थी. 14 नवंबर को केंदुआ में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. बावजूद धनबाद में आपदा प्रबंधन की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई.
कोयला और बालू की चोरी को लेकर साल 2023 चर्चे में रहा
कोयला और बालू की चोरी को लेकर साल 2023 चर्चे में रहा. दिसंबर महीने में जिला टास्क फाॅर्स हुआ और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हुई. टास्क फोर्स टीम बनाकर छापेमारी कर रहा है. टास्क फोर्स को सफलता भी मिल रही है. जिला प्रशासन के प्रेस नोट में शनिवार को बताया गया कि उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात लगभग 12 बजे पुटकी थाना के साथ औचक छापामारी कर सियालगुदरी मध्य विद्यालय के पास लगभग 35 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या यूपी 44 एटी 3664 को पकड़ा गया. इसके बाद पुनः रात एक बजे अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने सिजुआ 12 नंबर रेलवे फाटक के पास लगभग 40 टन कोयला लदे ट्रक संख्या जेएच 10 सीटी 2081 को संदिग्ध हालात में पकड़ा.
जिला खनन टास्क फोर्स को मिल रही सफलता
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स को देखकर दोनों ट्रक के चालक फरार हो गए, वहीं लगभग 35 टन अवैध कोयला लदा ट्रक को पुटकी थाना एवं लगभग 40 टन कोयला लदा ट्रक को जोगता थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद के आवेदन पर पुटकी व जोगता थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी है. वहीं लगभग 40 टन कोयले के संबंध में जिला खनन विभाग एवं जीएसटी विभाग से दस्तावेज की जांच कर आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोयला के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा. इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, पुटकी एवं जोगता थाना के थाना प्रभारी के अलावा दोनों थाना के पुलिस बल मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+