- News Update
- Jharkhand News
देवघर(DEOGHAR): आज विश्व डाक दिवस है. आज ही के दिन 1874 में UPU (universal postal Union) का गठन हुआ था. जापान की राजधानी टोक्यो में 1969 में आयोजित कांग्रेस में यह निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य देश 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनायेंगे. तब से विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. भारत में इसी दिन से राष्ट्रीय डाक सप्ताह भी मनाया जाता है. इसी के अंतर्गत 10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस ,11 को फिलाटेली दिवस , 12 अक्टूबर को मेल एवं पार्सल दिवस एवं 13 अक्टूबर को अन्त्योदय दिवस मनाया जाएगा. यह जानकारी देवघर के डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने दी है. विश्व डाक दिवस पर देवघर के सत्संग पोस्ट ऑफिस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर यह जानकारी साझा की गई.
इस वर्ष इस थीम पर डाक विभाग कार्य करेगा
इस वर्ष वर्ल्ड पोस्ट डे का थीम “Together with trust” है जिसका उद्देश्य डाक विभाग का सामाजिक ,आर्थिक एवं राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है. इसेक तहत वित्तीय ससक्तिकरण ,मेल एवं पार्सल को ससमय सुदूर इलाको में बसे लोगो तक पहुचाना ,समाज के गरीब से गरीब लोगों को वित्तीय सेवा देना एवं राष्ट्र के डिजिटलीकरण में मदद करना है. इसके साथ ही इस दौरान साइबर क्राइम जैसे अपराधों को भी बताया जाएगा कि वे फ्राड से बचने के लिए वित्तीय लेन देन में अपना OTP शेयर नहीं करे. आज लेन देन का जरिया मोबाइल हो गया है जिसपर OTP भेजा जाता है और कुछ लोग झांसे में फँस के OTP शयेर कर देते है , जिस कारण उन्हें भारी वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ता है . इस प्रकार के फ्राड से बचने के लिए लोगो को जागरूक करना भी हमारा लक्ष्य है.
डाक विभाग द्वारा कोरोना काल में भी लगातार दी गई सेवा
डाक अधीक्षक ने बताया कि कोरोना काल में भी डाक विभाग मुस्तैदी से कार्य करता रहा था. सुदूर इलाकों में दवा का वितरण हो या कोरोना किट का या अन्य आवश्यक वस्तुओं का डाक विभाग ने सभी कार्यो को परिश्रम एवं दक्षता के साथ पूरा किया. आज डाक निर्यात केंद्र भी खोला जा रहा है जिसके माध्यम से पार्सल त्वरित गति से विदेश में भेजे जा सकते हैं. इसके लिए GST रजिस्ट्रेशन नंबर एवं IE Code की जरुरत पड़ती है. हम लोगों को पासपोर्ट एवं आधार कार्ड निर्माण की सुविधा भी मुहैया कराते हैं. अभी पिछले सप्ताह देवघर डाक प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले 256 शाखा डाक घरो को 5G मोबाइल देकर उनसे भी हर तरह का ऑनलाइन कराना प्रारंभ कर रहे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Thenewspost - Jharkhand
4+

