टीएनपी डेस्क: दिन-ब-दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हर दिन डिजिटल अरेस्ट या ऑनलाइन स्कैम के मामले सुनने को मिल रहे हैं. साइबर ठगों ने अपना जाल हर ओर फैला रखा है. ऐसे में उनका मुख्य हथकंडा सोशल मीडिया है. जहां वे आसानी से लोगों को अपने जाल में फंसा सकते हैं. और ऐसा हो भी रहा है. आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है. ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर हर चीजों के बारे में सोशल मीडिया पर दिया जा रहा है. जिसे देख कर ही लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं और खरीदते भी हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर जॉब से जुड़े पोस्ट भी देखने को मिलते है. कई तरह के नौकरी के बारे में आजकल सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. लेकिन वो कहते हैं न कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती. ठीक ऐसे ही सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज सही नहीं होती.
शॉपिंग साइट्स से लेकर नौकरी तक का झूठा जाल साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाया हुआ है. नौकरी के लिए दिखाई जा रही रील भी कब आपके अकाउंट को खाली कर दे कोई नहीं कह सकता. ऐसा ही एक मामला मुंबई में देखने को मिला है. जहां एक महिला को इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब से जुड़ी रील दिखी. जिसके बाद पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में पड़कर महिला ने अपने 6.37 लाख रुपये गंवा दिए.
कैसे हुआ स्कैम
दरअसल, महिला को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताते हुए एक रील दिखाई दी. जसीके बाद महिला की उत्सुकता जॉब को लेकर बढ़ गई और उसने यहां एक गलती कर दी. महिला ने जॉब के बारे में और अधिक जानने के लिए रील पर क्लिक कर दिया. रील पर क्लिक करते ही वह टेलीग्राम के एक ग्रुप से जुड़ गई. ग्रुप में स्कैमर ने महिला के सामने खुद को "जॉब को-ऑर्डिनेटर" के रूप में बताया और उसके बाद काम की जानकारी दी.
वहीं, महिला को स्कैमर ने बताया कि उसे सिर्फ वीडियो लाइक करने के पैसे दिए जाएंगे. आसान काम और पैसों की लालच में आकर महिला ने कम शुरू कर दिया. हालांकि, स्कैमर्स ने शुरुआत के दिनों में महिला को कुछ पैसे दिए, जिससे महिला और भी इस कमा पर भरोसा करने लगी. जिसके बाद महिला को स्कैमर्स ने अधिक पैसे कमाने के लिए निवेश करने की सलाह दी. स्कैमर्स की बातों पर आकर महिला ने पैसे निवेश कर दिए. लेकिन ठीक कुच दिनों बाद उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ. महिला ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में की. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कैसे बचें स्कैमर्स से
4+