पलामू(PALAMU):जमाना आगे बढ़ गया लेकिन जिले के कुछ हिस्सों में अंधविश्वास आज भी कायम है. इस अंधविश्वास का नतीजा ये हो रहा है कि महिलाओं को डायन बताकर पीट दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला हैदरनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. हैदरनगर थाना के कबरा गाँव में एक महिला व उसकी बेटी को डायन बताकर पिटाई कर दी. जिससे महिला गभीर रूप से घायल हो गई. महिला चंद्रावती देवी पति संजय चौधरी की ने मंगलवार को हैदरनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मृत बच्चे के शव को पीड़िता के घर पर रख कर जिंदा करने की कर रहे थे जिद
थाना में सौपे आवेदन के अनुसार, महिला को 15 अक्टूबर की सुबह छह बजे डायन बता कर पिटाई कर दी. महिला ने आवेदन में बताया कि सलिक चौधरी पिता शिव गोविंद चौधरी,सुशील चौधरी पिता सलिक चौधरी, लक्ष्मण चौधरी पिता गणेश चौधरी व मोहन चौधरी ने मृत बच्चे के लास को खाट पर ले जाकर महिला के घर के सामने रख दिया. डायन बताकर पिटाई करने लगे. बच्चे को जिंदा करने को कहने लगे. सलिक चौधरी भद्दी भद्दी गाली देने लगा. घर में आग लगाने की बात कहने लगा.
महिला की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोगो ने बीचबचाव किया.सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची।एसआई नितिन पौदर ने पहुंच कर बच्चे की लाश को महिला के घर से हटवाया. बता दें कि गांव के अपने चचेरे परिवार के एक बच्चे की मौत का इल्जाम महिला के द्वारा तंत्र विद्या से होने का कथित आरोप लगाकर बच्चे के परिजनों ने महिला के घर पहुंच कर मार पिटाई की. उक्त आरोपियों ने महिला पर पहले भी मार पिटाई की थी. जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई थी.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि महिला ने आवेदन दिया है. घटना 15 अक्टूबर की है. मामले की जांच कर कड़ी करवाई की जाएगी. पहले भी महिला को डायन बताकर मार पिटाई की गई थी. जिसकी प्राथमिकी हैदरनगर थाना कांड संख्या 16/2022 दर्ज की गई थी. जिसके दो आरोपी जेल भी जा चुके हैं अन्य दो के खिलाफ वारेंट जारी है. उन्होंने अपील की अंधविश्वास के चक्कर में लोग न पड़े.
रिपोर्ट:ज़फर हुसैन, पलामू
4+