रांची(RANCHI): झारखंड में मइयां सम्मान योजना के विरुद्ध झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होने है. यह सुनवाई ऐसे समय पर चल रही है जब राज्य में चुनावी माहौल है. अब इस मसले पर कोर्ट का क्या रुख होता है यह तो सुनवाई के बाद ही तय होगा. लेकिन इस सुनवाई से पहले हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट लिख कर भाजपा को निशाने पर लिया है. हेमंत सोरेन ने इस योजना के खिलाफ दायर याचिका को राजनीति से प्रेरित बताया है.
आज मंईयां सम्मान बंद करवाने के तानाशाहों के केस पर सुनवाई होगी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 14, 2024
आपकी अबुआ सरकार पूरी मजबूती से इस मुकदमें को को लड़ रही है। राज्य के सबसे बड़े वकील महाधिवक्ता महोदय - राज्य की सभी मंईयां के हक के लिए हमारी आवाज़ बुलंद करेंगे।
लड़ेंगे जीतेंगे - पर हम झारखंडी हार नहीं मानेंगे। pic.twitter.com/AzdXgh2Vpb
दरअसल झारखंड में बिष्णु साहू नामक व्यक्ति ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. इस याचिका में फ्री में पैसे बाटने का विरोध किया है. कोर्ट में याचिका कर योजना को बंद करने की अपील की गई है. इस याचिका में पहला पार्टी विष्णु साहू और दूसरा झारखंड सरकार है. अब इस योजना को लेकर देर शाम तक सुनवाई हो सकती है. सभी की नजर कोर्ट पर है आखिर इसपर कोर्ट का रुख क्या होने वाला है.
वहीं राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन पक्ष रख रहे है. सरकार पक्ष का मानना है कि बेटी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस योजना को लाया गया है. जिससे अपनी जरूरतों को बेटी खुद पूरा कर सके. किसी पर निर्भर नहीं रहे. इस योजना का चलना बेटियों के हित में जरूरी है. इस बीच ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि मइंयां योजना को बंद करने के लिए तानाशाहों ने याचिका दायर की है उसकी आज सुनवाई है. आपकी अबुआ सरकार राज्य के सबसे बड़े अधिवक्ता से इस लड़ाई लड़वा रही है. इस केस में झारखंडी जीतेगा हम हार मानने वालों में नहीं है.
4+