धनबाद(DHANBAD): एक बार फिर साबित हुआ कि धनबाद पर सरस्वती और लक्ष्मी की बराबर बराबर की कृपा है .यहां गोली बम चलाने वाले भी बहुत हैं तो पढ़ाई के बल पर नाम रोशन करने वालों की संख्या भी कम नहीं है. मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट की परीक्षा में धनबाद के बच्चों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
धनबाद के लगभग 4 दर्जन से अधिक बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, धनबाद के बच्चों का रैंक भी अच्छा है. ऐसे में इन्हें बेहतर कॉलेज में नामांकन मिल सकता है. आस्था अग्रवाल को 695 नंबर मिले हैं. वह अपने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है. अमन श्रेष्ठ को 664 अंक मिले हैं. हंस पाल शर्मा को 655 अंक मिले हैं .अपने पहले प्रयास में ही सफलता पाने वाली वैष्णवी को 622 अंक मिले हैं. तृषा सिंह को 644 अंक मिले हैं. कानू प्रिया को 629 अंक मिले हैं. इनमें से अधिकतर बच्चों ने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल कर ली है.
बच्चों के माता-पिता गदगद
इस सफलता ने यह साबित किया है कि धनबाद में पढ़ने वाले भी कम नहीं है. जिन बच्चों ने सफलता हासिल की है ,उनके माता-पिता गदगद हैं .बच्चों की सफलता पर उत्साहित हैं. उन्हें भरोसा है कि बेहतर सरकारी कॉलेज मिल जाएंगे. ऐसे में वह अपने बच्चों को बिना बहुत अधिक परेशानी के डॉक्टर बना सकेंगे. पेशे से पत्रकार एक अभिभावक ने तो कहा कि लगता है कि अब वह अपनी बच्ची को डॉक्टरी पढ़ा पाएंगे. सरकारी कॉलेजों में खर्च कम होने के कारण वह बच्ची को पढ़ा सकते हैं. प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ाना तो बहुतों के औकात से बड़ी बात होती है. इस सफलता से सिर्फ बच्चों के अभिभावक ही प्रसन्न नहीं है बल्कि धनबाद भी गौरव कर रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+