जामताड़ा (JAMTARA): भारतीय रेलवे को एक इंच जमीन भी नहीं देंगे. चाहे वाे गोली चलाए, जेल में भेजे या फिर हम पर रेल गाड़ी चढ़ा दें. जामताड़ा में रेलवे का बी क्लास लैंड नहीं है. यह जबरदस्ती रैयत के बसौढ़ी जमीन पर कब्जा कर रहा है. रेलवे कागज दिखाए कि उनकी ज़मीन कहां और कितनी है. यह एलान जन संघर्ष समिति ने डीआरएम को सौंपे गए मेमोरेंडम में किया है.
क्या है मामला
सोमवार को जन संघर्ष समिति के बैनर में हजारों रैयत जामताड़ा स्टेशन पहुंचे. जहां रेलवे के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. रैयत इस बात से आक्रोशित हैं कि उनकी जमीन रेलवे बी क्लास बता कर हड़पने पर तुली है. जिससे हजारों परिवार के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है. अलबत्ता बी क्लास लैंड की परिभाषा न तो बिहार भूमि अधिग्रहण कानून में है. न ही ओड़ीसा भूमि अधिग्रहण में. इस संबंध में रेलवे से समय सीमा में ऐसे कागजात सार्वजनिक करने की मांग जन संघर्ष समिति कर रही है. बता दें कि भारतीय रेलवे हावड़ा दिल्ली मेन लाइन के दोनों तरफ पक्का घेराबंदी कर रही है. यह काम युद्धस्तर पर जारी है. जिसे लेकर जामताड़ा में रेलवे का चरणबद्ध तरीके से विरोध हो रहा है.
रिपोर्ट: आरपी सिंह, जामताड़ा
4+