बिहार में क्यों होने लगी कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की शादी की चर्चा, गिरिराज सिंह ने क्या किया कटाक्ष, पढ़िए !


धनबाद (DHANBAD) : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार मंगलवार की शाम 5:00 बजते-बजाते थम जाएगा. बिहार के 121 सीटों पर 6 नवंबर को चुनाव होने है. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी की शादी की विशेष चर्चा हो रही है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कटाक्ष किया है कि कांग्रेस के युवराज की कभी शादी होती है, तो उसमें वह जरूर पहुंचेंगे.
दरअसल, गिरिराज सिंह का यह तंज , तब सामने आया, जब एक दिन पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोदी जी- बिहार में ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो. इस टिप्पणी पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- कांग्रेस के युवराज की भी अगर कभी शादी होती है, तो उसमें जरूर आएंगे. केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी राहुल गांधी पर परोक्ष निशाना है.
उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है. खरगे ने बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वैशाली में कहा था कि बिहार में नरेंद्र मोदी ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो. पंचायत चुनाव से लेकर सांसद के चुनाव में भी मोदी जी घूमते है. हर बार उनका ही चेहरा दिखाई देता है. अरे मोदी जी के चेहरे पर कितनी बार लोग वोट देंगे. खरगे के इसी बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+