रांची(RANCHI): भाजपा विधायक सी पी सिंह इन दिनों काफी चिंता में हैं. चिंता बेहद स्वाभाविक है,क्योंकि उन्हें मध्य रात्रि में किसी खूबसूरत हसीना का फोन आता है और अश्लील बात करने का प्रयास किया जाता है. विधायक सीपी सिंह इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराए हैं. सीपी सिंह को एक बार फिर से मध्य रात्रि में व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया.यह कॉल भी कुछ उसी प्रकृति का था जैसा कि पहला कॉल आया था. विधायक सीपी सिंह कहते हैं कि उन्होंने तो फोन नहीं उठाया लेकिन मामला पहले कॉल जैसा ही था.
हो सकता है सेक्सटॉर्शन का मामला
दूसरी बार कॉल आने से जाहिर है किसी की भी चिंता बढ़ जाएगी सो सीपी सिंह भी कुछ अधिक चिंतित हो गए हैं. आखिर कौन हसीना उन्हें बीच रात में वीडियो कॉल कर अपने मंसूबे को सफल बनाना चाहती है. या फिर विधायक को फसाना चाहती है. सेक्सटॉर्शन का मामला हो सकता है. विधायक काफी सतर्क हो गए हैं.
पुलिस कर रही जांच
सीपी सिंह ने कहा कि दूसरे कॉल के संबंध में भी संबंधित लालपुर थाना और सीनियर एसपी को सूचना दे दी गई है.पुलिस की ओर से आश्वासन मिला है कि तथ्यों की जांच हो रही है. सीपी सिंह यह भी कहते हैं कि आखिर पुलिस कर क्या रही है. इतना समय क्यों लगा रही है. जिस मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल आया उसके बारे में पता लगाने में इतना समय आखिर क्यों लग रहा है.
बन्ना गुप्ता मामले में भी हो रही जांच
उधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने वायरल वीडियो के मामले में अपना पक्ष रख चुके हैं. उनका कहना है कि एक बड़ी साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. लेकिन वह फसेंगे नहीं.जांच के लिए तैयार हैं इसके पीछे के जासूसी हाथ को बेनकाब करके रहेंगे. मालूम हो बन्ना गुप्ता से संबंधित अश्लील वायरल वीडियो के संबंध में भी जमशेदपुर पुलिस जांच कर रही है. चार-पांच दिनों के बाद भी पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं. उधर सरयू राय अपने ट्विटर बम के माध्यम से लगातार कुछ न कुछ विस्फोट कर रहे हैं. बन्ना गुप्ता ने सीधे तौर पर सरयू राय को निशाना बनाया है.सरयू राय को उन्होंने गोपीचंद जासूस कहा.अब निर्दलीय विधायक सरयू राय पलटवार करते हुए बन्ना गुप्ता के द्वारा दिए गए इस नाम को अंगीकार कर लिए हैं और ताजा ट्वीट भी कुछ तस्वीरों के साथ उन्होंने शेयर किया है और सवाल खड़े किए हैं.
सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का मामला पुलिस जांच के दायरे में है. संभवत इसी वायरल वीडियो की जांच में समय लग रहा है या कथित रूप से लगाया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि दोनों मामले का खुलासा पुलिस करने में समय ले रही है जो अनावश्यक प्रतीत हो रहा है. बहरहाल, दोनों मामलों का खुलासा जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि जनता को सच का पता चल सके.
4+