रांची (RANCHI) : कल (28 नवंबर) हेमंत सोरेन मोराबादी मैदान में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. हालांकि 28 नवंबर को हेमंत सोरेन अकेले ही शपथ लेंगे. जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मीर अहमद ने कहा कि मंत्रीमंडल का विस्तार बाद में होगा. मंत्रीमंडल के बाद में विस्तार का यह कारण बताया जा रहा कि माले ने अबतक सरकार में शामिल होने का फैसला नहीं लिया है, जिसको लेकर 29 नवंबर को बैठक भी बुलायी गयी है. जिसके कारण कयास लगाए जा रहे है कि हेमंत सोरेन अकेले ही शपथ लेंगे.
हेमंत सोरेन की ताजपोशी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत अखिल भारतीय गठबंधन के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं.
झामुमो ने 56 सीटों पर किया कब्जा
झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शानदार वापसी की है. 81 सदस्यीय विधानसभा में झामुमो ने 56 सीटें जीतीं और लगातार दूसरी बार सत्ता में आई. वहीं, भाजपा की सारी कोशिशें नाकाम रहीं. भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 81 में से सिर्फ 24 सीटें ही जीत सका. भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने जोरदार प्रचार किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार करने आए, हालांकि पार्टी को यहां सफलता नहीं मिल सकी. हेमंत सोरेन बरहेट सीट से चुनाव लड़े थे. उनका मुकाबला भाजपा के गमलिएल हेम्ब्रम से था. चुनाव में सोरेन ने हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराया था.
मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह
मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह को देखते हुए झारखंड पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. गुरुवार को शाम चार बजे मोरहाबादी मैदान में कई नेता जुटने वाले हैं. इसके लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि शपथ ग्रहण को लेकर राजधानी रांची की सड़कों पर चार हजार जवानोंकी तैनाती की गई है. साथ ही पूरे मोरहाबादी मैदान पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी विशेष बलों के हाथों में रहेगी.
सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं विशेष इंतजाम
रांची एसएसपी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहेगी. इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई वीआईपी शामिल होने वाले हैं. जिसके चलते रांची एयरपोर्ट से लेकर मोरहाबादी मैदान तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
4+