चैत में ही क्यों पड़ने लगी भीषण गर्मी, क्या है इसके पीछे की वजह

झारखंड सहित देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग चैत के महीने में गर्मी की सितम से परेशान हैं. जबकि बैसाख और जेठ का आना बांकी है. चैत के महीने में सुबह होते ही कड़ाके की धूप का अहसास लोगों को होने लगता है.

चैत में ही क्यों पड़ने लगी भीषण गर्मी, क्या है इसके पीछे की वजह