देवघर(DEOGHAR): भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल यानी 24 मई को विशेष विमान से बाबानगरी देवघर आने वाली है. उनका बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना का कार्यक्रम है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज से ही सभी संभावित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. राष्ट्रपति के एयरपोर्ट आगमन फिर बाबा मंदिर और सर्किट हाउस तक तय रुट के अनुसार प्रशासन द्वारा कारकेड का मॉकड्रिल किया.
आज से रेड जोन में रहेंगे ये क्षेत्र
एयरपोर्ट, पांडेय मोड़, कुंडा मोड़,टावर चौक, बाबा मंदिर और परिसदन के 2 किलोमीटर की परिधि को आज और कल रेड जोन घोषित किया गया है. इस दौरान तय परिधि में ड्रोन और uavs(unmanned aerial vehicle) का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+