टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राज्य में ईडी की कार्रवाई के बाद भी जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ राज्य सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसे लेकर भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में मामला दर्ज होना चाहिए था, लेकिन सरकार ने अभी तक ऐसा नहीं किया. इस मामले में ईडी ने सरकार को सबूत भी पेश किए हैं.
बता दें कि अभी आईएएस पूजा सिंघल अंतरिम जमानत पर हैं और वह अभी झारखंड से बाहर रह रही हैं. उन्हें कोर्ट ने एक महीने का अंतरिम जमानत दिया है. उनके खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस चल रहा है. इसी मामले में बाबूलाल मरांडी ने सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर सवाल उठाए हैं.
बाबूलाल मरांडी ने पूछा सवाल
उन्होंने ट्वीट कर सीएम हेमंत ने सवाल पूछा है. उन्होंने लिखा कि ईडी की छापामारी में सीए सुमन कुमार के यहां से क़रीब बीस करोड़ रूपये नक़दी की बरामदगी के बाद जेल गयी आईएएस पूजा सिंघल पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में मामला दर्ज करने का आदेश देने वाली संचिका पर कार्रवाई करने से आपको किसने रोक रखा है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी?
इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी ने PC act में क़ानूनी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है. मगर, फिर भी सरकार खामोश है. उन्होंने ट्वीट किया कि सुना है पूजा सिंघल की सम्पत्तियों की ज़ब्ती एवं जांच में मिले सबूतों पर विस्तारपूर्वक रिपोर्ट के साथ PC act में क़ानूनी कारवाई के लिये ED ने आपको रिपोर्ट भेजी है. दो बार रिमाइंडर भी दिया है. पर आप(सीएम हेमंत सोरेन) ख़ामोश हैं. कार्रवाई करने से किस बात का डर है आपको? यह जानकारी जनता को दीजिये.
ईडी ने कई ठिकानों पर की थी छापेमारी
बता दें कि 6 मई 2022 को झारखंड की तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल के आवास सहित 25 अन्य ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में ईडी को पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये कैश मिले थे. मनरेगा घोटाले से शुरू हुई ये जांच खनन घोटाले तक पहुंच गई. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है.
4+