धनबाद(DHANBAD): झारखंड के प्रथम चरण की आज हो रही वोटिंग कई के राजनीतिक भविष्य को या तो ताले में बंद कर देगा या फिर उनका भविष्य चमका देगा. झारखंड के चार मुख्यमंत्री तो इस दायरे में है ही, हेमंत सरकार के 6 मंत्री भी किस्मत आजमा रहे हैं. कहीं कोई कड़े मुकाबले में है, तो कहीं जीत आसान होती दिख रही है. इंडिया गठबंधन के लिए पिछली बार जीती गई 43 में से 27 सीट पर जीत बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है. वहीं भाजपा के लिए भी कम बड़ी चुनौती नहीं है. बीजेपी पिछली बार 13 सीटें जीती थी. इन सीटों पर फिर जीत एनडीए के लिए भी बड़ी चुनौती होगी. कोल्हान में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को खुद के साथ अपने बेटे को चुनाव जितवाने की चुनौती है.
मधु कोड़ा को अपनी पत्नी को चुनाव जितवाने की बड़ी चुनौती है
तो मधु कोड़ा को अपनी पत्नी को चुनाव जितवाने की बड़ी चुनौती है. इसी प्रकार ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास की बहू जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ रही है. यह सीट बीजेपी की पारंपरिक सीट कही जाती है. देखना है इस बार होता है क्या. उधर अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका से चुनाव लड़ रही है. सिटिंग विधायक का टिकट काटकर मीरा मुंडा को टिकट दिया गया है. इसी तरह मधुकोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर सीट से मैदान में है. चुनाव के पहले जमशेदपुर पूर्वी सीट को लेकर काफी खींचतान हुई थी. कई तरह की बातें हवा में तैरती रही. कहा जा रहा था कि जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव जीते निर्दलीय विधायक सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से ही उम्मीदवार होंगे, लेकिन अंत अंत में बात पलट गई और सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम शिफ्ट कर दिए गए.
जमशेदपुर पश्चिम में मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय आमने-सामने है
जमशेदपुर पश्चिम में 2024 के चुनाव में मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय आमने-सामने है. आज हो रहे चुनाव में झारखंड सरकार के 6 मंत्री भी परीक्षा के दौर से गुजरेंगे. घाटशिला से मंत्री रामदास सोरेन, जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता, चाईबासा से दीपक बिरुवा, लोहरदगा से रामेश्वर उरांव, गढ़वा से मिथिलेश कुमार ठाकुर, लातेहार से वैद्यनाथ राम चुनावी मैदान में है. जबकि सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश चतरा से चुनाव लड़ रही है. अगर 2024 में चार पूर्व मुख्यमंत्री परीक्षा में सफल नहीं हुए तो उनके राजनीतिक भविष्य पर खतरा भी पैदा हो सकता है. इस तरह झारखंड सरकार के 6 मंत्री भी परीक्षा के दौर से गुजर रहे हैं. यह अलग बात है कि आज 5 के बाद उनकी किस्मत कैद हो जाएगी. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है और वोटो की गिनती 23 नवंबर को होगी. उसके बाद पता चलेगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनेगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+