टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-राज्य के छठे उपचुनाव के लिए वोटिंग तो 5 सिंतबर यानि शिक्षक दिवस के दिन हो गई. लोकतंत्र के पर्व में आम आवाम ने भी बढ़चढकर अपनी भागीदारी और जिम्मेदारी का परिचय दिया. 64.84 फीसदी मतदान इसका गवाह है. हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान जो तेवर, सियासी तपीश और हलचल डुमरी की गांव-गांव में दिख रही थी. मतदान के बाद वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है, सभी को 8 तारीख यानि इस हफ्ते आने वाले शुक्रवार का इंतजार है. इस दिन ही तस्वीर साफ होगी कि, डुमरी विधानसभा की विधायक जेएमएम की बेबी देवी होगी या फिर आजसू की यशोदा देवी. हालांकि, इस सीट की जीत को लेकर रस्साकाशी काफी दिखी, खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोड शो किया, तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कमान संभाला. इस चुनाव में N.D.A और I.N.D.I.A का पहला मुकाबला भी रहा, जिसके चलते दोनों गंठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी.
AIMIM को मिले मत का आकलन
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी डुमरी आकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर मुकाबले को त्रिकोणिय बनाने की कोशिश की. लेकिन, ये बात तो अवेसी खुद जानते है कि डमुरी की इस जंग में उनका उम्मीदवार जीत तो नहीं सकता, वोट कटवा ही साबित होगा. वाकई, अगर ओवसी की पार्टी को मुस्लिम वोटर्स वोट देते हैं,तो फिर N.D.A की जीत की राह आसान होगी. हालांकि, दोनों दल ये आकलन करने में लगे है कि AIMIM को कितना वोट पड़ा है. आजसू दावा कर रही है कि पहले की ही तरह मुस्लिम मतदाताओं ने ओवेसी की पार्टी को वोट दिया है. जबकि, जेएमएम के नेता कह रहे है कि इस बर मुसलमान किसी भी झांसे में न आकर बेबी देवी को वोट दिया है. खैर सब अपनी ही डफली औऱ अपने ही राग है. शुक्रवार को आने वाला परिणाम ही साफ करेगा कि किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा.
बेबी और यशोदा में टक्कर
अभी फिलहाल ये तो कहना मुश्किल है कि किस तरफ मतदाताओं का झुकाव रहा. लेकिन, डुमरी में बंपर वोटिंस से इतना तो तय है कि आजसू की यशोदा देवी और जेएमएम की बेबी देवी के बीच ही घमासान है. इन दोनों में से ही कोई डुमरी का प्रतिनिधित्व विधानसभा में करेंगी. 6 अप्रैल को पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद ही डुमरी सीट खाली हुई थी. जगरनाथ महतो की वाइफ बेबी देवी को जेएमएम ने उम्मीदवार बनाया है. खैर ये तो तय है कि, इस सीट पर जो भी जीते. लेकिन, कोई महिला ही झारखंड विधानसभा में पहुंचेगी.
4+